×

Anant Radhika Video: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को महाकुंभ जाना पड़ा महंगा, जमकर उड़ा मजाक देखें

Anant Ambani Radhika Merchant Maha Kumbh Video: महाकुंभ में मुकेश अंबानी के छोटे बेटे और बहू का वीडियो देख नेटिजन्स ने किया जमकर ट्रोल, तो वहीं परिवार ने किया दान

Shikha Tiwari
Published on: 13 Feb 2025 10:38 AM IST
Anant Ambani Radhika Merchant Maha Kumbh Video
X

Anant Ambani Radhika Merchant Mahadev Kumbh 2025 Video (Image Credit- Social Media)

Anant Ambani Radhika Merchant Video: भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अपने परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने पहुँचे, जहाँ से उनके परिवार का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। लेकिन इन सबके बीच सबकी नजरे मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट पर टिकी थी। जहाँ पर अनंत अंबानी(Anant Ambani) त्रिवेणी संगम में स्नान के दौरान अनंत अंबानी अजीबो-गरीब हरकत करते हुए नजर आएं। जिसे देखने के बाद नेटिजन्स उनको ट्रोल करने लगे तो वहीं बाद में पत्नी राधिका के साथ अनंत अंबानी ने सभी को मिठाई के डिब्बे बांटे

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का वीडियो देख नेटिजन्स ने किया ट्रोल (Anant Ambani Radhika Merchant Video)-

11 फरवरी को महाकुंभ में अंबानी परिवार की चार पीढ़िया भी कुंभ नगरी पहुँची। उनकी माँ कोकिला बेन, बेटा-बहु आकाश व श्लोका और अनंत व राधिका के साथ मुकेश अंबानी के पोते-पोती पृथ्वी व वेदा भी प्रयागराज पहुँचे। संगम में डुबकी के बाद अंबानी परिवार ने निरंजनी अखाडे के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरी जी महाराज की उपस्थिति में माँ गंगा की पूजा-अर्चना की।

तो वहीं अंबानी परिवार के स्नान के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें सबकी नजरे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेट पर जाकर टिकी हुई हैं। जैसा कि सभी को पता है कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी पिछले साल की भारत की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी। और इनका एक साथ ये पहला महाकुंभ स्नान है।

स्नान के दौरान अनंत अंबानी (Anant Ambani) जिस तरह से डुबकी लगाकार रहे थे। उनका वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स उनको ट्रोल करने लगे, एक यूजर ने लिखा-डुबकी लगाने गया था या विसर्जन करने, तो वहीं एक यूजर ने लिखा- लगता है घर से नहाकर नहीं गए हैं। तो वहीं कुछ यूजर इस तरह से अनंत अंबानी का मजाक बनाने पर गुस्सा होते हुए भी नजर आएं, बोले की उनके हेल्थ इश्शूज का मजाक बनाना गलत है। अनंत अंबानी के साथ स्नान करने में उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट ने भी उनकी मद्द की, जहाँ अन्य लोगों ने एक डुबकी लगाई अनंत अंबानी ने बैक टू बैक कई सारी डुबकी लगा ली।


तो वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, परमार्थ निकेतन आश्रम, शारदा पीठ मठ ट्रस्ट द्वारका, श्री शंकराचार्य उत्सव सेवालय फाउंडेशन, निरंजनी अखाड़ा और प्रभु प्रेमी संघ चैरिटेबल ट्रस्ट सहित प्रसिद्ध आध्यात्मिक संगठनों के साथ मिलकर कुंभ में अन्न सेवा कर रही हैं। अंबानी परिवार ने बोट-चालकों को उनकी व तीर्थयात्रियों के लिए लाइफ जैकेट भी दिए।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story