×

Munawar Faruqui पर हुआ हमला, वायरल हुआ वीडियो

Munawar Faruqui Iftar Party Incident: 'बिग बॉस 17' के विनर मुनव्वर फारूकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आइए आपको दिखाते हैं इस वीडियो में क्या है?

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 11 April 2024 10:49 AM IST
Munawar Faruqui
X

Munawar Faruqui (Image Credit: Social Media)

Munawar Faruqui Iftar Party Incident Video: 'बिग बॉस 17' के विनर रह चुके मुनव्वर फारूकी आए दिन किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बने रहते हैं। अभी हाल ही में मुंबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। वहीं, अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मुनव्वर के साथ एक अप्रिय घटना होती दिख रही है, जिसके बाद मुनव्वर भी अपना आपा खो देते हैं। आइए आपको ये वीडियो दिखाते हैं और बताते हैं आखिर ये पूरा मामला है क्या?

मुनव्वर फारूकी पर किसने किया हमला?

दरअसल, बीती रात मुनव्वर फारूकी मुंबई के मोहम्मद अली रोड पर इफ्तार पार्टी के लिए पहुंचे थे। मुनव्वर को देखते ही लोगों की भारी भीड़ ने उन्हें घेर लिया। यहां तक सब ठीक था, लेकिन फिर अचानक माहौल तब गरमा गया जब एक रेस्टोरेंट के मालिक ने मुनव्वर पर गुस्से में अंडे फेंके। खबरों के मुताबिक, उस रेस्टोरेंट के मालिक और 5 स्टाफ मेंबर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मुनव्वर पर क्यों फेंके गए अंडे?

मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार, रेस्टोरेंट मालिक ने मिनारा मस्जिद इलाके में स्थित अपने रेस्टोरेंट में इफ्तार के लिए मुनव्वर को इंवाइट किया था। लेकिन मुनव्वर उसके रेस्टोरेंट को छोड़कर दूसरी शॉप पर चले गए। ये देखकर वो गुस्सा हो गया और स्टैंडअप कॉमेडियन पर अंडे फेंकने शुरू किए। सोशल मीडिया पर मुनव्वर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कॉमेडियन को गुस्सा होते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, मुनव्वर की सिक्योरिटी ने उन्हें कंट्रोल किया हुआ था। लेकिन अभी तक इस घटना पर मुनव्वर का ऑफिशियल रिएक्शन नहीं आया है।


'बिग बॉस 17' से मिली खूब पॉपुलैरिटी

'बिग बॉस 17' जीतने के बाद से मुनव्वर लगातार सुर्खियों में हैं। हाल ही में, मुनव्वर को हुक्का पार्लर में रेड के दौरान हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने मुनव्वर समेत 14 लोगों को हिरासत में लिया था। हालांकि, थोड़ी देर बाद मुनव्वर को पुलिस ने छोड़ दिया था। इसके अलावा भी मुनव्वर किसी न किसी कारण से विवाद का हिस्सा बने रहते हैं।





Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story