×

Munawar Faruqui Net Worth:कर्ज की वजह से माँ ने किया सुसाइड, बेटा आज है करोड़ो का मालिक

Munawar Faruqui Net Worth: कभी खाने को मोहताज मुन्नवर फारूकी आज जीते है, जानिेए कुल कितनी संपत्ति के मालिक है,मुन्नवर फारूखी.

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 27 March 2024 9:54 AM IST (Updated on: 24 Sept 2024 1:10 PM IST)
Munawar Faruqui Net Worth
X

Munawar Faruqui Net Worth

Munawar Faruqui Net Worth In Indian Rupees: मुन्नवर फारूकी (Munawar Faruqui) जो अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने रहते है, जिसमें उनकी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक शामिल है। इस समय मुन्नवर फारूकी पर पड़े रेड की वजह से वो चर्चा में बने हुए है। बता दे कि मुन्नवर फारूकी को मुंबई पुलिस ने दक्षिण मुंबई में छापेमारी के दौरान हुक्का पीते हुए पाये जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। ये पहली बार नहीं हुआ है, जब मुन्नवर फारूकी (Munawar Faruqui) किसी कंट्रोवर्सी का हिस्सा बने हो इससे पहले भी मुन्नवर फारूकी कई सारी कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन चुके है और यहीं नहीं वो जेल तक जा चुके है। लेकिन आज हम मुन्नवर के कंट्रोवर्सी की नहीं उनके नेटवर्थ (Munawar Faruqui Net Worth) के बारे में बात कर रहे है, चलिए आज हम बात करते है मुन्नवर फारूकी (Munawar Faruqui) के नेटवर्थ के बारे में की कुल कितनी संपत्ति के मालिक है, मुन्नवर फारूकी

मुन्नवर फारूकी नेटवर्थ (Munawar Faruqui Net Worth)-


मुन्नवर की पहली कमाई 60 रूपए (Munawar Faruqui First Payment)-

आज करोंड़ो में खेलने वाले मुन्नवर फारूकी ने कभी वो पल भी देखा है, जब उनके पास खाने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे। कभी पाई-पाई के मोहताज मुन्नवर आज है करोड़ो के मालिक हालहि में मुन्नवर फारूकी (Munawar Faruqui) ने Bigg Boss 17 की ट्रॉफी व 50 लाख कैश के साथ ही साथ एक गाड़ी भी जीती है। लेकिन मुन्नवर बिग बॉस (Munawar Faruqui Bigg Boss 17) में आने से पहले ही एक लग्जरी लाइफ जीते थे। 14 साल की उम्र में मुन्नवर ने अपनी माँ को खो दिया था। उनकी माँ ने कर्ज के चलते खुदखुशी कर ली थी। जिसके बाद मुन्नवर गुजरात से मुंबई चले आए और एक बर्तन की दुकान पर काम करने लगे। जहाँ उनको महीने का 60 रूपए मिलता था। 800 रूपए से उनकी महीने की इनकम 1800 रूपए तक हुई।

2017 से बदलने लगी मुन्नवर की किस्मत (Munawar Faruqui Income Source) -


मुन्नवर फारूकी (Munawar Faruqui) ने 2017 में ओपन माइक में स्टैंड-अप कॉमेडी की शुरूआत की, जिसके बाद वो धीरे-धीरे पॉपुलर होने लगे यूट्यूब से फिर उन्होंने रियलटी शो की तरफ रूख किया। आज के समय में मुन्नवर फारूकी की कमाई के कई सोर्स है। आज मुन्नवर फारूकी (Munawar Faruqui) की कुल नेटवर्थ 8 करोड़ रूपए (Munawar Faruqui Total Net Worth) तक है।

मुन्नवर फारूकी फीस (Munawar Faruqui Fees)-

आज के समय में मुन्नवर फारूकी एक स्टैंड-अप शो के लिए डेढ़ से ढ़ाई लाख के बीच चार्ज करते है। इसके अलावा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर स्पॉन्सर्ड पोस्ट करने के लिए कॉमेडियन 15 लाख रूपए लेते है। Bigg Boss 17 (बिग बॉस 17) से हुई कमाई की बात करे, तो मुन्नवर ने एक हफ्ते के लिए 7 से 8 लाख के बीच फीस वसूली है। इसके साथ ही शो में 15 हफ्तों के सफर में कॉमेडियन लगभग 1 करोड़ 70 लाख का घर लिया है।

मुन्नवर फारूकी कार कलेक्शन (Munawar Faruqui Car Collection)-

मुन्नवर फारूकी के पास महिंद्रा स्कॉर्पियो, एमजी हेक्टर और टोयोटा फॉर्च्यून जैसे कारों का कलेक्शन है। इसके साथ ही उनको बिग बॉस से अब एक और कार हंडे क्रेटा भी मिली है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story