×

Munawar Faruqui Health: मुनव्वर फारूकी अस्पताल में भर्ती, दोस्त ने बताया मुनव्वर का हाल

Munawar Faruqui Health Update: बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी एक बार फिर बीमार पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती हो गई हैं, जानिये कैसी हैं उनकी तबियत

Shikha Tiwari
Published on: 25 May 2024 7:04 AM IST (Updated on: 25 May 2024 7:05 AM IST)
Munawar Faruqui Health News
X

Munawar Faruqui Health News

Munawar Faruqui Health News: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) विनर Munawar Faruqui हर रोज किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। कभी उनके ऊपर हुए केस की वजह से तो कभी निजी लाइफ की वजह से लेकिन इस बार मुन्नवर फारूकी अपने तबीयत की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं। बता दे कि मुन्नवर फारूकी के एक चाहने वाले ने मुन्नवर फारूकी एक तस्वीर साझा करते हुए बताया कि मुन्नवर फारूखी की तबीयत सहीं नहीं हैं। जिसके बाद से फैंस मुन्नवर फारूकी के जल्दी सहीं होने की दुआ मांग रहे हैं। चलिए जानते हैं, कि अब कैसी हैं मुन्नवर फारूकी की तबीयत और क्या हुआ है, मुन्नवर फारूकी (Munawar Faruqui) को क्यों अचानक बिगड़ी मुन्नवर फारूकी की तबीयत क्या हैं, इसके पीछे की वजह

मुन्नवर फारूकी की बिगड़ी तबीयत (Munawar Faruqui Health News)-


मुन्नवर फारूकी (Munawar Faruqui) जोकि एक स्टैंडअप कॉमेडियन के साथ ही साथ दो रियलटी शो भी जीत चुके हैं। इसके अलावा मुन्नवर फारूकी (Munawar Faruqui) कई सारे म्यूजिक वीडियोज व एलबम में नजर आ चुके हैं। कहीं ना कहीं ये वजह भी है कि मुन्नवर फारूकी को जीतना ना पसंद करने वाले नहीं हैं। उससे ज्यादा उनको चाहने वाले है। यही वजह है कि मुन्नवर फारूकी से संबंधित कोई भी खबर सोशल मीडिया पर आते ही छा जाती है। तो वहीं मुन्नवर फारूकी को लेकर इस समय एक खबर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं। बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी एक बार फिर बीमार पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं। एक महीने पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अब, वह एक बार फिर बीमार पड़ गए हैं, जिसके कारण उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।

बता दे कि, मुन्नवर फारूकी के करीबी ने उनकी एक तस्वीर साझा की तस्वीर में मुनव्वर को हाथ में IV ड्रॉप्स लिए देखा जा सकता है। उनके दोस्त ने लिखा है- "मेरे भाई @मुनव्वर को सारी शक्ति की कामना करता हूँ। फारुकी जल्दी ठीक हो जाएँ।"

जिसके बाद मुन्नवर फारूकी के फैंस सोशल मीडिया पर उनके लिए Get Well Soon Munawar Faruqui ट्रेंड करने लगे हैं। और मुन्नवर फारूकी के जल्दी ठीक होने की दुआ करने लगे हैं। मुन्नवर फारूकी को क्या हुआ हैं और क्यो उनकी तबीयत खराब हुई हैं। अभी इसके बारे में कोई अपडेट सामने नहीं आई है।

मुन्नवर फारूकी अपकमिंग प्रोजेक्ट (Munawar Faruqui Upcoming Project)-

मुन्नवर फारूकी (Munawar Faruqui) इस समय अपनी अपकमिंग वेब--सीरीज First Copy को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जिसके बारे में मुन्नवर फारूकी (Munawar Faruqui) ने ईंद के अवसर पर फैंस को बताया था। इसके साथ ही फर्स्ट कॉपी वेब-सीरीज (First Copy Web Series) की एक छोटी-सी झलक भी दिखाई थी।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story