×

Munjya Collection Day 2: मुंज्या मूवी का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू, दूसरे दिन की इतनी कमाई

Munjya Box Office Collection Day 2: हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंज्या बॉक्स ऑफिस पर जम कर छप रही है नोट, पहले की तुलना में दूसरे दिन कामाई में आयी उछाल

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 8 Jun 2024 4:49 PM IST (Updated on: 9 Jun 2024 6:50 PM IST)
Munjya Collection Day 2
X

Munjya Box Office Collection Day 2 

Munjya Collection Day 2: मुंज्या जो कि एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म (Munjya Movie) है। सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। मुंज्या मूवी में दिखाया गया है कि मुंज्या की मौत से पहले उसका मुंडन हुआ रहता है। यदि किसी ब्रह्मण लड़के की मृत्यु मुंडन से 10 दिन पहले हो जाए तो वो ब्रह्मराक्षस बन जाता है। बता दे कि मुंज्या अपने से कई साल बड़ी लड़की मुन्नी से प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है। उसकी ये इच्छा पूरी ना होने पर वो काले-जादू का सहारा लेता है। जिसमें उसकी मृत्यु हो जाती है। और उसकी प्रेम कहानी अधूरी रह जाती है। जिसको पूरा करने के लिए वो बिट्ठू का सहारा लेता है। जहाँ से शुरू होता है मुंज्या के डर का आतंक ये तो बात हुई फिल्म की कहानी अब बात करते हैं, मुंज्या फिल्म के दुसरे दिन के कलेक्शन (Munjya Box Office Collection Day 2) के बारे में

मुंज्या मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 (Munjya Movie Box Office Collection Day 2)-

मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी फिल्म Munjya सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को देखकर आपको डर के साथ ही साथ हँसी भी आएगी। फिल्म की कहानी कोंकणी लोककथाओं पर आधारित हैं। लेकिन आपको ये फिल्म देखकर बिल्कुल भी ऐसा एहसास नहीं होगा कि फिल्म की कहानी को कहीं से काफी किया गया है। फिल्म की कहानी मुंज्या और अभय वर्मा जिन्होंने बिट्टू का किरदार निभाया है। उनके ईर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है।

मुंज्या मूवी (Munjya Movie) सिनेमाघरों में टिकट काउंटर पर दर्शकों की पहली पसंद बनी हैं। मुंज्या फिल्म की एडवांस बुकिंग को ही देखते हुए ये कह दिया गया था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा कलेक्शन (Munjya Day 1 Collection) करेगी। और हुआ भी वैसा ही फिल्म ने पहले दिन यानि शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन (Munjya Collection Day 1) किया है। यदि हम मुंज्या मूवी के पहले दिन के कलेक्शन के बारे में बता करें तो फिल्म ने पहले दिन अभी तक 4 करोड़ रूपए (Munjya Box Office Collection Day 1) तक कलेक्शन किया।

तो वही अगर हम मुंज्या मूवी के दूसरे दिन(Munjya Movie Collection Day 2) यानी शनिवार के कलेक्शन के बारे में बात करे तो मुंज्या मूवी ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़(Munjya Movie Box Office Collection Day 2) तक का कलेक्शन किया है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story