×

Munmun Dutta Video: क्या सच में जेठालाल और बबीता के बीच कुछ चल रहा है वायरल हुआ वीडियो देखें

TMKOC Babita Ji Viral Video: तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम दिलीप जोशी और प्रोड्यूसर असित मोदी की कंट्रोवर्सी के बीच मुनमुन दत्ता का वीडियो हुआ वायरल

Shikha Tiwari
Published on: 19 Nov 2024 6:36 PM IST
TMKOC Munmun Dutta Video Viral
X

TMKOC Munmun Dutta Video Viral After Dilip Joshi Asit Modi Controversy

Munmun Dutta Viral Video: इस समय सोशल मीडिया पर हर तरफ तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाला यानि दिलीप जोशी और शो के प्रोड्यूसर के बीच हुई हाथापाई की कंट्रोवर्सी काफी वायरल हो रही है। ये पहली बार नहीं हुआ है, जब तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी किसी कंट्रोवर्सी की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने हो इससे पहले भी तारक मेहता का उल्टा फेम असिम मोदी (Asit Modi) कंट्रोवर्सी का हिस्सा रह चुके हैं। शो के कई सारी एक्ट्रेसेस ने इनपर गंभीर आरोप लगाए हैं। अब जाकर दिलीप जोशी (Dilp Joshi) के साथ हाथापाई की खबरें आई हैं कहा जा रहा है कि दिलीप जोशी और असिम मोदी के बीच छुट्टी को लेकर लड़ाई हुई है, जिसकी वजह से दिलीप जोशी ने असित मोदी का कॉलर पकड़ लिया है। अब जाकर इन खबरों के बीच बबीता जी यानि मुनमुन दत्ता का वीडियो वायरल हो रहा है।

दिलीप जोशी असित मोदी की कंट्रोवर्सी के बीच मुनमुन दत्ता का वीडियो वायरल ( TMKOC Munmun Dutta Video Viral After Dilip Joshi Asit Modi Controversy)-

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी सीरियल जितना ज्यादा प्रसिद्ध है। उतना ही ज्यादा इस टीवी सीरियल की कास्ट भी प्रसिद्ध है। जेठालाल और बबीता जी की लवस्टोरी इस सीरियल के सबसे इंट्रस्टिंग पार्ट में से एक है। तो वहीं कल से आ रही दिलीप जोशी और असिम मोदी के बीच कंट्रोवर्सी की खबरें जिसपर दिलीप जोशी यानि जेठालाल ने बताया भी है कि ये खबरें पूरी तरह से अफवाह हैं। ऐसा कुछ भी हमारे बीच नहीं हुआ है। तो वहीं ऐसी निगेटिव खबरें फैलाने पर दिलीप जोशी ने दुख भी जताया है।

तो वहीं TMKOC में बबीता जी का किरदार प्ले करने वाली मुनमुन दत्ता पैपराजी के कैमरों में कैद हुई हैं। मुनमुन दत्ता ने कैमरे पर बताया कि उन्होंने शो से 4-5 दिन की छुट्टी ली है। और जब छुट्टी होती है तो वो बाहर जाना पसंद करती है। जिसके बाद नेटिजन्स ने कमेंट करना शुरू कर दिया कि लगता है बबीता जी और जेठालाल के बीच कुछ चल रहा है। क्योंकि दिलीप जोशी ने छुट्टी के लिए असित मोदी से हाथापाई ऐसी खबरें आई थी।





Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story