×

Munna Bhai 3 Release Date: संजय दत्त की फिल्म मुन्ना भाई 3 जानिए कब होगी रिलीज

Munna Bhai 3 Release Date: लगे रहो मुन्ना भाई की सफलता के बाद अब मेकर्स Munna Bhai 3 बनाने जा रहे हैं, जिसको लेकर ताजा अपडेट सामने आए हैं.

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 18 April 2024 4:36 PM IST (Updated on: 7 May 2024 2:06 PM IST)
Munna Bhai 3 Release Date
X

Munna Bhai 3 Release Date

Munna Bhai 3 Release Date: मुन्ना भाई एमबीबीएस व लगे रहो मुन्ना भाई की सफलता के बाद अब मेकर्स मुन्ना भाई 3 लेकर आ रहे है। लगे रहो मुन्ना भाई बॉलीवुड की ऐसी फिल्म है, जो आज भी दर्शकों द्वारा पसंद की जाती है। मुन्ना भाई (Munna Bhai 3 Movie) व सर्किट जोड़ी ने जो मिलकर कमाल किया था। वो आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। यहीं वजह है कि फिल्म के मेकर्स मुन्ना भाई (Munna Bhai 3) के सीक्वल पर काम करने जा रहे हैं। बता दे कि मुन्ना भाई बनाने वाले विधु विनोद चोपड़ा से जब मुन्ना भाई एमबीबीएस के सीक्वल के बारे में पूछा गया तब उन्होंने इस फिल्म के बारे में बताया जिसके बाद फैस इस खबर को सुनने के बाद काफी ज्यादा खुश हैं।

मुन्ना भाई 3 कब रिलीज होगी (Munna Bhai 3 Release Date)-

विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12TH फेल ने थिएटर्स में सिल्वर जुबली कम्पलीट की है। उनकी ये फिल्म कई हफ्तों तक सिनेमाघरों में चली थी। विधु विनोद चोपड़ा ने बताया कि उनको थिएटर वालों को फोन करना पड़ा कि फिल्म को जबरदस्ती मत चलाओ।

तब थिएटर वालों ने कहा कि हटाने की जरूरत नहीं है क्योकि फिल्म अभी भी बिजनेस कर रही है। विधु ने कहा कि आज के जमाने में किसी भी फिल्म का सिल्वर जुबली कम्प्लीट होना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। फिल्म की जबरदस्त सक्सेस के बाद फिल्म के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा से जब उनकी सुपरहिट फिल्म मुन्ना भाई का सिक्वल आएगा की नहीं, तब उन्होंने बताया कि मुन्ना भाई 3 की स्क्रीप्ट पर काम चल रहा है और मुन्ना भाई 3 (Munna Bhai 3) जरूर आएगी। लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि मुन्ना भाई 3 कब रिलीज (Munna Bhai 3 Kab Aayegi) होगी। लेकिन इतना जरूर कह सकते है कि मुन्ना भाई 3 इस साल या 2025 शुरूआत तक फ्लोर पर आ सकती है।

मुन्ना भाई 3 कास्ट (Munna Bhai 3 Cast)-

मुन्ना भाई 3 (Munna Bhai 3) संजय दत्त (Sanjay Dutt) व अरशद वारसी के अलावा इस फिल्म में कौन-कौन नजर आएगा। या फिल्म की पुरानी कास्ट में बदलाव कर दिया गया है। अभी मेकर्स ने इसके बारे में कुछ बताया नहीं है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story