×

Mushtaq Khan कितने अमीर हैं, जिनकी किडनैपिंग ने मचा दिया बॉलीवुड में खलबली

Mushtaq Khan Net Worth: वेलकम जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके एक्टर मुश्ताक खान को किडनैप कर लिया गया है, चलिए जानते हैं इनकी नेटवर्थ

Shikha Tiwari
Published on: 11 Dec 2024 8:48 AM IST (Updated on: 11 Dec 2024 10:29 AM IST)
Mushtaq Khan Kidnapped
X

Mushtaq Khan Net Worth 

Mushtaq Khan Kidnapped: इस समय बॉलीवुड और टीवी जगत में एक्टर के किडनैपिंग की खबरें आम बात हो गई है। जहाँ कुछ समय पहले तारक मेहरा का उल्टा चश्मा में सोडी का किरदार निभाने वाले एक्टर की किडनैपिंग की खबरें आई थी। उसके बाद 2 दिन पहले ही कॉमेडियन सुनील पॉल को लेकर ऐसी खबरें आई की उनको गिरफ्तार कर लिया गया है। अब जाकर वेलकम मूवी में अपनी कॉमेडी से दर्शकों को हँसाने वाले एक्टर मुश्ताक खान के किडनैप होने का दावा कर दिया है। वेलकम मूवी के एक्टर ने खुलासा किया है कि उन्हें एक इवेंट के बहाने बुलाकर अगवा कर लिया गया था। इसके बारे में उनके बिजनेस पार्टनर शिवम यादव ने खुलासा किया है। अपहरण करने वाली गैंग ने मुश्ताक को छोड़ने के लिए 2 लाख फिरौती भी वसूली है। चलिए जानते हैं कितने अमीर हैं मुश्ताक खान और क्या हुआ था उनके साथ

मुश्ताक खान को क्या हुआ (Mushtaq Khan News In Hindi)-

एक्टर मुश्ताक खान को लेकर उनके पार्टनर शिवम यादव ने दावा किया कि- Mushtaq Khan को 20 नवंबर को मेरठ में एक अवॉर्ड शो के लिए बुलाया गया था। इसके लिए उन्हें एडवांस रकम भी दी गई थी। इसके बाद इन्हें फ्लाइट की टिकट भी भेजी गई। जब वो दिल्ली में उतरे तो उन्हें एक कार में बिठाकर दिल्ली के बाहरी इलाके में बिजनौर के पास कहीं ले जाया गया।

शिवम ने आगे बताया कि किडनैपर्स ने मुश्ताक खान (Mushtaq Khan) को करीब 12 घंटे तक कैद रखा। उनसे फिरौती के तौर पर एक करोड़ की डिमांड की गई थी। इसके बाद किडनैपर्स ने मुश्ताक खान (Mushtaq Khan) और उनके बेटे के बैंक अकाउंट से 2 लाख रूपए से ज्यादा पैसे ले लिए, जब एक्टर को सुबह की अजान की आवाज सुनी, तो उन्हें अंदाजा हुआ कि पास में एक मस्जिद है। ऐसे में वो वहां भाग निकले और पुलिस की मद्द से घर लौट गए।

Mushtaq Khan के साथ जोभि हुआ उससे उनका पूरा परिवार परेशान हो गया था। हालांकि उन्हें हमेशा यकीन था कि वह खउद को शांत करने के बाद एफआईआर दर्ज करेंगे। उन्होंने बताया कि हमारे पास बिजनौर की टिकट है, बैंक खाते और यहाँ तक कि हवाई अड्डे के पास के सीसीटीवी फुटेज भी है, वह पड़ोस को भी पहचानता ह। यहाँ तक उसका जहाँ घर हैं जहाँ पर उन्हें रखा गया था।

मुश्ताक खान कितने अमीर है (Mushtaq Khan Net Worth In Rupees)-

मुश्ताक खान ने कई सारी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। लेकिन इनको सबसे ज्यादा प्रसिद्धी वेलकम मूवी से मिली जिसमें वो हर बात पर कहते हुए नजर आते थे कि मेरी टांग नकली है, मैं हॉकी का प्लेयर हूँ। मुश्ताक खान का जन्म 31 दिसंबर 1960 में हुआ था। इनकी शादी सलमा खान (Mushtaq Khan Wife) के साथ हुई है। मुश्ताक खान और सलमा खान का एक बेटा भी है। जिसका नाम मोहसिन खान (Mushtaq Khan Son) है। यदि हम मुश्ताक खान के नेटवर्थ की बात करें तो इनके नेटवर्थ के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story