×

A.R. Rahman Hospitalized: ए.आर. रहमान की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में हुए भर्ती, जानिए क्या हुआ

A.R. Rahman Hospitalized: ए.आर. रहमान के सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद ए.आर. रहमान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Shivani Tiwari
Published on: 16 March 2025 10:55 AM IST (Updated on: 16 March 2025 12:06 PM IST)
A.R. Rahman Hospitalized
X

A.R. Rahman Hospitalized 

A.R. Rahman Hospitalized: मशहूर गायक और म्यूजिशियन ए.आर. रहमान अक्सर सुर्खियों में बनें रहते हैं, बीते दिनों उनके तलाक की खबरों ने जबरदस्त तूल पकड़ा हुआ था, वहीं अब तलाक के बाद ए.आर. रहमान फिर खबरों में आ चुके हैं, दरअसल उन्हें लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है, जिसे सुन फैंस परेशान हो उठे हैं। बता दें कि गायक ए.आर. रहमान के सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चलिए बताते हैं कि अब उनकी तबियत कैसी है।

ए.आर. रहमान की बिगड़ी तबियत (A. R Rahman Hositalized)

म्यूजिक डायरेक्टर ए.आर. रहमान को बीती रात चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एआर रहमान को सीने में दर्द हुआ, इसके बाद उन्हें चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, डॉक्टर उनका इलाज कर रहें हैं और उन पर लगातार निगरानी रखें हुए है, और उम्मीद है कि बहुत ही जल्द वे अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे।

ए.आर. रहमान को रविवार सुबह साढ़े 7 बजे चेन्नई के एक हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया, जहां उनका ECG हुआ, इमरजेंसी वॉर्ड में एडमिट हुए सिंगर एआर रहमान की एंजियोग्राफी भी कराई गई। वहीं इस मामले में एआर रहमान की टीम का भी बयान सामने आया है, जिसके अनुसार ए.आर. रहमान रोजा रख रहें हैं, इस वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी होगी।

Ex वाइफ सायरा बानो की हुई थी सर्जरी (A.R. Rahman Ex Wife)

ए.आर. रहमान के (A.R. Rahman Health Update) स्वास्थ पर अपडेट आना अभी बाकी है। बताते चलें कि कुछ समय पहले ही एआर रहमान की एक्स वाइफ सायरा बानो को मेडिकल इमरजेंसी के चलते चेन्नई के अपोलो में भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी इमरजेंसी सर्जरी हुई थी। वहीं अब ए.आर. रहमान की तबियत भी अचानक बिगड़ने की खबर सामने आई, जिसे सुन फैंस उनके लिए दुआएं कर रहें हैं।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story