TRENDING TAGS :
दुबई के बुर्ज पार्क में लॉन्च हुआ इंडिया की सबसे महंगी फिल्म का म्यूजिक
दुबई के बुर्ज पार्क में भारत की पहली और एशिया की दूसरी सबसे महंगी फिल्म ‘2.0’ का म्यूजिक लॉन्च किया गया। इस इवेंन्ट पर 15 करोड़ रुपए
मुंबई: दुबई के बुर्ज पार्क में भारत की पहली और एशिया की दूसरी सबसे महंगी फिल्म ‘2.0’ का म्यूजिक लॉन्च किया गया। इस इवेंन्ट पर 15 करोड़ रुपए खर्च किए गए। बता दें कि इस फिल्म का बजट 450 करोड़ रुपए है। म्यूजिक लॉन्च के मौके पर रजनीकांत, अक्षय कुमार, एमी जैक्सन, एआर रहमान, राणा डुग्गुबती और करण जौहर समेत कई बड़े सेलेब्रिटी मौजूद रहे।
एमी-तमन्ना ने लगाए ठुमके
- इस मौके पर एमी जैक्सन और तमन्ना भाटिया ने डांस परफॉर्मेंस दी। एआर रहमान ने 125 सिंफनी म्यूजिशियन के साथ लाइव परफॉर्म किया।
B’DAY SPECIAL:अभिषेक नहीं, इस खास के कहने पर ऐश्वर्या ने रखी बर्थडे पार्टी
6-6 लाख में बुक हुए टेबल:
- इस ग्रैंड म्यूजिक लॉन्च इवेंट को देखने पहुंचे दर्शकों ने वीआईपी टेबल 6-6 लाख रुपए में बुक की थीं।
- इस फिल्म के प्रमोशन पर 60 करोड़ रुपए खर्च किए जाने का प्लान है।
‘आई’ के लॉन्च पर आए थे अर्नाल्ड श्वार्जनेगर
अपनी फिल्मों के ग्राम प्रोमोशंस और इवेंट्स के लिए जाने जाते निर्देशक शंकर ने अपनी पिछली फिल्म ‘I’ (आई) के लॉन्च पर हॉलीवुड सुपरस्टार अर्नाल्ड श्वार्जनेगर को आमंत्रित किया था। गौरतलब है कि दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इस फिल्म की शूटिंग हुई थी। इसलिए वहां पर भी ऐसा ही एक ग्रैंड इवेंट होगा। इसके बाद ‘2.0’ की टीम मुंबई में परफॉर्म करेगी। इसे तमिल, तेलुगु और हिंदी सहित विश्वभर की 15 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
असुरा है एशिया की सबसे महंगी फिल्म
- बता दें अभी बनने वाली चीनी फिल्म ‘असुरा’ एशिया की सबसे महंगी फिल्म है।
- इस फिल्म का बजट लगभग 680 करोड़ है। ये फिल्म एक काल्पनिक ट्राइलॉजी है जो बौद्ध कथाओं पर आधारित है।
- इस फिल्म के डायरेक्टर पेंग जहाँग हैं।
- इस फिल्म को ज़हेनजिऐं यांग ने प्रोड्यूस किया है।
- लियो वू, कैरीना लौ, और टोनी लेउंग का -फै फिल्म में लीड किरदार हैं।
2.0 इतनी महंगी क्यों?
- 2.0 फिल्म में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत, एमी जैक्सन और अक्षय कुमार मुख्य किरदार निभा रहे हैं।
- पूरी फिल्म को 3डी कैमरे से शूट किया गया है और यह 3डी में ही रिलीज होगी।
- फिल्म के किरदारों के कॉस्ट्यूम रोर रोड्रिग्ज ने डिजाइन किए हैं। रोर ने हॉलीवुड फिल्म ‘सुपरगर्ल’ और ‘डेयरडेविल’ के सिग्नेचर कॉस्ट्यूम डिजाइन किए थे।