×

पीएम मोदी के गाइडेंस में काम को लेकर एक्साइटेड हैं सलीम-सुलेमान, यूं जाहिर की खुशी

By
Published on: 7 Feb 2017 9:19 AM IST
पीएम मोदी के गाइडेंस में काम को लेकर एक्साइटेड हैं सलीम-सुलेमान, यूं जाहिर की खुशी
X

मुंबई: बॉलीवुड की जानी-मानी म्यूजिशियन जोड़ी सलीम-सुलेमान के सलीम मर्चेंट और और सुलेमान मर्चेंट जल्द ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गाइडेंस में एक कार्यक्रम को करेंगे। मोदी के गाइडेंस में काम करने को लेकर यह दोनों स्टार काफी एक्साइटेड हैं। अपनी इस ख़ुशी को उन्होंने सोशल मीडिया में पीएम मोदी के साथ तस्वीर शेयर करके जाहिर किया है।

तस्वीर शेयर करते हुए सलीम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि 'प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर सच में काफी ख़ुशी हुई। हम उनके गाइडेंस में कुछ प्रोजेक्ट्स को करने के लेकर काफी एक्साटेड हैं'।

बॉलीवुड की इस फेमस जोड़ी ने कई फिल्मों में म्यूजिक दिया है। जैसे रब ने बना दी जोड़ी, फैशन और कुर्बान। यह दोनों भाई कई लाइव कॉन्सर्ट्स कर चुके हैं। साथ ही 2010 के फीफा वर्ल्ड कप की इनागरेशन सेरेमनी में भी इन्होंने बेहतरीन परफॉरमेंस दी थी।





Next Story