×

Naagin 6: पुनर्जन्म के बाद प्रथा के जीवन में क्या होने वाला है, आज खुलेंगे कई राज

Naagin 6 latest Episode 19 June: नागिन 6 के 19 June के एपिसोड में दिलचस्प ट्विस्ट आने वाला है देखिये कि पुनर्जन्म के बाद प्रथा के जीवन में क्या होने वाला है।

Shweta Srivastava
Published on: 19 Jun 2022 1:08 PM IST (Updated on: 19 Jun 2022 1:08 PM IST)
Naagin 6 Full Episode 19 June
X

Naagin 6 Full Episode 19 June (Image Credit-Social Media)

Naagin 6 Full Episode 19 June: नागिन 6 (Naagin 6) वाले एपिसोड में आप देखेंगे प्रथा स्टैंड के सामने भगवान शिव से कहती है कि मैं शेष नागिन की शक्तियां वापस लूंगी और यहां फिर आउंगी। महक मंदिर से वापस लौटी है और कहती है कि जो पहले नहीं हुआ वो अब हो रहा है क्योंकि मैं और उर्वशी मासी दुनिया पर राज करते हैं। उस समय प्रथा मंदिर में आती है और महक की बातें सुनती है। ये सभी आप आज रात 8.00 बजे कलर्स टीवी पर देख पाएंगे। लेकिन हम आपको बताएँगे आज क्या होने वाला है नागिन 6 में। इस एपिसोड के लिए लाइव अपडेट जानने के लिए आप न्यूज़ट्रैक के साथ बने रहिये। आपको सीरियल की हर जानकारी टेलीकास्ट से पहले हम आपको देंगे। नागिन 6 के फैंस के लिए एक ख़ुशख़बरी भी है कि अब ये शो जुलाई महीने के बाद भी जारी रहने वाला है। पहले शो से जुडी जानकारी आ रही थी कि ये शो जून में खत्म हो जायेगा।

नागिन 6 के आज के एपिसोड में दिलचस्प ट्विस्ट आने वाला है आज देखिये कि पुनर्जन्म के बाद प्रथा के जीवन में क्या होने वाला है। नन्हे बच्चे का राज, महक से जुड़े राज । पिछले एपिसोड़ में आपने देखा था कि महक ऋषभ के साथ अपनी पहली शादी की सालगिरह और प्रथा के एक साल के निधन का जश्न मनाती है।

जहां वो अपने सुखी वैवाहिक जीवन को सबके सामने दिखती है, वहीं अंधेरे में छिपी एक परछाई उसके अंदर बेचैनी पैदा करती है। पार्टी के बीच बच्ची से जुड़ा खुलासा होगा, महक को शेष नागिन की शक्ति मिलती है और वो अपने खतरनाक मकसद को पूरा करने का वचन लेती है , दूसरी तरफ प्रथा भी महक की जिंदगी में तूफ़ान बनकर आएगी, जिसके साथ असली और नकली ऋषभ का ट्विस्ट भी दिया जाएगा। प्रथा महक को शेष नागिन के रूप में देख काफ़ी गुसे में आ जाएगी और गुस्सा होकर शिवजी से अपनी खोई शक्ति वापस पाने की प्रार्थना का करती हुई नजर आएगी, साथ ही खतरों के रक्षक और प्रथा के बीच महाजंग होगी, साथ ही प्रथा नए अवतार में नजर आएगी, इसके अलावा बच्ची से जुड़ा चौकानेवाला खुलासा किया जाएगा।

फिलहाल इस एपिसोड में कई राज़ से पर्दा हटने वाला है और नज़र आएगा कैसे प्रथा अपना बदला पूरा करेगी।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story