TRENDING TAGS :
Naagin 7 Cast: नागिन 7 में कौन है पता चल गया, एकता कपूर की नई नागिन बनेगी ये एक्ट्रेस
Naagin 7 Actress: एकता कपूर का फेमस टीवी सीरियल नागिन सीजन 7 का इंतजार होने वाला है खत्म तो वहीं दर्शकों को पता चल जाएगा कौन बनेगी नई नागिन
Naagin 7 Cast (Image Credit- Social Media)
Naagin 7 Cast: नागिन 7 इस साल का सबसे ज्यादा बेसब्री से इंतजार किए जा रहे टीवी सीरियल में से एक है। इस टीवी सीरियल के प्रोमों को लेकर जहाँ अपडेट जारी किया गया है तो वहीं इसके साथ ही दर्शकों के मन में नागिन सीजन 7 में कौन-सी एक्ट्रेस नागिन की भूमिका में नजर आएंगी। इसका बेसब्री से इंतजार है, इन सबके बीच एकता कपूर के टीवी सीरियल नागिन 7 में कौन-सी एक्ट्रेस नजर आएगी। उसको लेकर अपडेट आया है।
नागिन सीजन 7 में कौन है (Naagin 7 Actress Update)-
एकता कपूर के टीवी सीरियल नागिन सीजन 7 (Naagin 7) में कौन-सी एक्ट्रेस नागिन की भूमिका में नजर आने वाली है। ये सवाल हर किसी के मन में है, इन सबके बीच सोशल मीडिया पर लगातार नागिन की भूमिका निभाने के लिए इन एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है। कुछ समय पहले प्रियंका चाहर चौधरी ने एक फोटो शेयर किया था। जिसमें उनके मोबाइल के कवर पर नागिन की डिजाइन बनी हुई थी। जिसके बाद दर्शक अंदाजा लगाने लगे कि एकता कपूर की टीवी सीरियल नागिन सीजन 7(Naagin 7 Season 7) की अगली नागिन प्रियंका चाहर चौधरी होंगी।
तो वहीं अब रूबीना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने गले में नागिन के डिजाइन का चोकर पहना हुआ है। जिसे देखने के बाद दर्शक अंदाजा लगा रहे हैं कि रूबीना दिलैक भी नागिन सीजन 7 (Naagin 7) में नागिन के किरदार में नजर आ सकती हैं। तो वहीं इस लिस्ट में शिवांगी जोशी, आयशा खान का नाम भी सामने आ रहा है। तो वहीं कुछ समय पहले रिद्धिमा पंडित के नाम की भी चर्चा हो रही थी। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर बताया था कि वो नागिन का रोल करने के लिए तैयार है। यदि मेकर्स द्वारा अप्रोच किया गया तो, तो वहीं अब जाकर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एकता कपूर ने Naagin Season 7 में लीड एक्ट्रेस के तौर पर ईशा मालविया को अप्रोच किया है। इससे पहले भी चर्चाऐं हो रही थी कि ईशा मालविया नागिन 7 में निगेटिव किरदार प्ले करेंगी। लेकिन अभी तक एकता कपूर ने ये ऑफिशियल अनॉउंसमेंट नहीं किया है कि उनकी टीवी सीरियल नागिन 7 (Naagin 7) की अगली नागिन कौन-सी एक्ट्रेस होगी।
तो वहीं नागिन 7 का प्रोमो महाशिवरात्री के अवसर पर यानि 26 फरवरी 2025 को रिलीज किया जाएगा। लेकिन अभी तक शो के निर्मताओं द्वारा किसी प्रकार की ऑफिशियल अनॉउंसमेंट नहीं जारी की गई है।