×

Naagin 7: इस बार होगी परम श्रेष्ठ नागिन, एकता कपूर ने बताया कब आ रही है नागिन

Naagin 7 Latest Update: एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नागिन 7 से जुड़ा पोस्ट शेयर किया है, जो वायरल हो गया है, आइए दिखाते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 3 Feb 2025 10:04 AM IST
Naagin 7 Latest Update
X

Naagin 7 Latest Update

Naagin 7 Update: कलर्स चैनल पर आने वाला सुपरनैचुरल शो नागिन भला किसे पसंद नहीं है, नागिन के अब तक 6 पार्ट आ चुके हैं और अब दर्शक नागिन 7 का इंतजार कर रहें हैं, ऐसा पहली बार हुआ है, जब नागिन के नए सीजन के लिए दर्शकों को इतना लंबा इंतजार करना पड़ा है, लेकिन अब लगता है कि दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि एकता कपूर ने Naagin 7 से जुड़ा हिंट दे दिया है, जी हां! एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नागिन 7 से जुड़ा पोस्ट शेयर किया है, जो वायरल हो गया है, आइए दिखाते हैं।

कब आ रही है नागिन (Naagin 7 Latest Update)

नागिन 7 की चर्चा दर्शकों के बीच लंबे समय से हो रही है, लेकिन अब तक ऑफिशियल तौर पर जानकारी नहीं मिली कि नागिन 7 आएगा कब। इसी बीच अब एकता कपूर ने नागिन 7 से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया, जिसे देख नागिन लवर्स के चेहरे पर हंसी खिल उठी है। जी हां! एकता कपूर वीडियो में नागिन 7 से जुड़ा हिंट दे रहीं हैं, चलिए बताते हैं कि एकता कपूर ने नागिन 7 पर क्या कहा है।

एकता कपूर के वीडियो में कह रहीं हैं, जो भी यह जानना चाहता है कि नागिन कहां है, तो ये लड़की बताएगी कि नागिन कहां है। इसके बाद वीडियो में कई लड़कियां नजर आ रहीं हैं, जिसमे एक एक कहतीं हैं चोटियों के पीछे पर्वत के नीचे। इसके बाद एकता कपूर ने कहा कि वे सर्व श्रेष्ठ सुपर श्रेष्ठ नागिन बनाने की कोशिश कर रहीं हैं। सर्व श्रेष्ठ सुपर श्रेष्ठ परम श्रेष्ठ नागिन। एकता कपूर ने यह भी कहा कि वे इस बार एक अलग नागिन बनाने की कोशिश कर रहीं हैं, क्योंकि वे अब तक हर तरह की नागिन बना चुकीं हैं। इस वीडियो के साथ एकता कपूर ने कैप्शन में नागिन 7 लिखा है।

नागिन लवर्स हुए खुश (Naagin 7 Star Cast)

एकता कपूर द्वारा शेयर किया गया यह पोस्ट देख फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है, एकता कपूर ने आखिरकार नागिन 7 से जुड़ा कुछ हिंट तो दिया और अब उम्मीद है कि जल्द ही वे नागिन 7 से जुड़ी कोई दिलचस्प अपडेट शेयर कर सकती हैं। वहीं फैंस के बीच कयासों का सिलसिला तेज हो गया है और नागिन 7 में नागिन का किरदार कौन निभाएगा, फिलहाल अब फैंस को एकता कपूर के अगले पोस्ट का इंतजार है, वहीं एकता कपूर के इस पोस्ट को देख यूजर्स यह भी मान बैठे हैं कि नागिन 7 बहुत ही जल्द शिरकत करेगा।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story