TRENDING TAGS :
Naagin 7: आखिर कब आयेगा नागिन 7, दर्शक कर रहे बेशब्री से इंतजार
Naagin 7: एकता कपूर के टीवी सीरियल नागिन सीजन 7 का नए प्रोमों को लेकर दर्शकों में उत्सुकता मची हुई है, आखिर कब आयेगा नया प्रोमो
Naagin 7: नागिन 7 एकता कपूर का सबसे ज्यादा बेसब्री से इंतजार किए जाने वाले टीवी सीरियल में से एक बनता जा रहा है। इस टीवी सीरियल को लेकर हर रोज तरह तरह की खबरें आती ही रहती हैं। वहीँ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एकता कपूर ने सीजन 6 के अंत में बताया था कि वो Naagin का अगला सीजन यानि नागिन सीजन 7 लेकर आएँगी। जिसका दर्शक अभीतक इंतजार कर रहे हैं।
नागिन सीजन 7 का प्रोमो कब तक आ सकता है
एकता कपूर का सुपर नैचुरल शो नागिन के अगले सीजन यानि 7 के प्रोमो के बारे में अभी कोई भी ऑफिसियल अनॉउंसमेंट नहीं किया गया है। लेकिन ये कब टीवी पर रिलीज किया जाएगा इसको जानने के लिए दर्शक बेशब्री से इन्तेजार कर रहे हैं, आपको बता दें कि नागिन 7 के प्रोमो को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं शेयर की गई।
नागिन टीवी सीरियल को पसंद करने वाले दर्शक अक्सर एकता कपूर से ये पूछते रहते हैं कि वो नागिन का अगला सीजन यानि सीजन 7 कब टीवी पर प्रसारित करेंगी। जिसके जवाब में हमेशा एकता कपूर ने यहीं कहा है कि बहुत जल्द ही वो नागिन का अगला सीजन यानि Naagin 7 जरूर आएगा। बता दे कि हर साल बिग बॉस के अगले सीजन के साथ ही नागिन का नया सीजन शुरू हो जाता है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है। इस बार Naagin 7 को आने में लंबा समय लग रहा रहा है।
नागिन सीजन 7 रिलीज होने से पहले उसका प्रोमो जारी किया जाएगा। रिपोर्ट्स कि मानें तो नागिन सीजन 7 की शूटिंग जल्द ही शुरू हो सकती है। शूटिंग के शुरू होने के साथ ही हो सकता है कि एकता कपूर नागिन 7 के नए प्रोमों को भी जारी कर सकती हैं। तो वहीं नागिन 7 अगले साल यानि 2025 टीवी पर प्रसारित किया जा सकता है। लेकिन अभी तक एकता कपूर या शो के मेकर्स द्वारा किसी प्रकार की जानकारी नहीं शेयर की गई है। अभी ये केवल अनुमान लगाया जा रहा है।