TRENDING TAGS :
Naagin 7 Teaser: इंतजार जल्द होने वाला है खत्म इस अवसर पर जारी हो सकता है नागिन 7 का टीजर
Naagin 7 Promo Release Date: एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो नागिन 7 के प्रोमों का इंतजार कर रहे फैंस का इंतजार जल्द ही होने वाला है खत्म
Naagin 7 Promo Release Date (Image Credit- Social Media)
Naagin 7 Update: एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो नागिन जिसके अबतक कुल 6 सीजन आ चुके हैं। अब दर्शकों को नागिन के 7वें सीजन यानि Naagin 7 का बेसब्री से इंतजार है। कुछ समय पहले एकता कपूर ने एक वीडियो शेयर कर नागिन 7 को लेकर हिंट दिया था। जोकि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। तो वहीं उसके बाद ऐसी खबरें आई थी कि एकता कपूर के शो नागिन सीजन 7 का प्रोमों महाशिवरात्रि के अवसर पर टीवी पर रिलीज किया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ महाशिवरात्रि आकर चली गई लेकिन एकता कपूर के शो नागिन 7 (Naagin 7) का ना तो प्रोमों आया नाहि उससे जुड़ी किसी प्रकार का अपडेट सामने आया। अब जाकर नागिन सीजन 7 के टीजर को लेकर अपडेट आया है।
नागिन सीजन 7 टीजर रिलीज डेट (Naagin 7 Teaser Release Date)-
नागिन सीजन 7 के प्रोमों को लेकर कहा गया था कि महाशिवरात्रि के अवसर पर नागिन सीजन 7 का प्रोमों आएगा। इसके बारे में एकता कपूर या उनकी टीम द्वारा ऑफिशियल अनॉउंसमेंट नहीं किया गया था। ये खबर मीडिया रिपोर्ट्स में वायरल हुई थी। लेकिन कहते हैं ना कि जबतक ऑफिशियल अनॉउंसमेंट ना हो उसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। हुआ भी ऐसा ही वैसे ही इस समय सोशल मीडिया पर Naagin 7 के एक फैन पेज ने दावा किया है कि एकता कपूर नागिन 7 (Naagin 7) का टीजर आईपीएल के दौरान जारी कर सकती हैं। अब इस खबर में कितनी सच्चाई हैं ये तो तबतक नहीं कहा जा सकता है जबतक एकता कपूर या उनकी टीम द्वारा ऑफिशियल अनॉउंसमेंट ना किया जाए।
नागिन सीजन 7 (Naagin Season 7) का इंतजार फैंस उस समय से कर रहे हैं, जिस समय से एकता कपूर का टीवी सीरियल नागिन सीजन 6 खत्म हुआ था। इसके साथ ही दर्शक नागिन 7 का इंतजार कर रहे हैं और ये भी जानना चाहते हैं कि इस बार एकता कपूर अपनी नई नागिन के रूप में किस एक्ट्रेस को लाती हैं।