×

Naagin 7 Promo: एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन 7 का नया प्रोमों इस दिन होगा रिलीज

Naagin 7 New Promo: नागिन सीजन 7 का नया प्रोमो जानिए कब रिलीज किया जाएगा और इस सीजन में कौन से एक्टर होंगे मुख्य रोल में

Shikha Tiwari
Published on: 13 Nov 2024 9:09 AM IST
Naagin Season 7 Promo
X

Naagin 7 Promo Release Date

Naagin 7 Update: नागिन 7 का दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार है नागिन सीजन 6 को आए हुए एक साल हो चुके हैं लेकिन अभी तक नागिन सीजन 7 नहीं आया है। ये पहली बार हुआ है, जब एकता कपूर ने अपने नागिन के अगले सीजन को लाने में एक साल का समय लगा दिया हो। कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थी कि एकता कपूर (Ekta Kapoor) अपने टीवी सीरियल नागिन सीजन 7 के लिए कास्ट की तलाश कर रही हैं और ये शो इस साल टीवी पर नहीं आएगा। तो वहीं अब जाकर नागिन सीजन 7 के कास्ट और प्रोमो को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है।

नागिन सीजन 7 का प्रोमो कब आएगा ( Naagin 7 Promo Release Date)-

नागिन सीजन 7 को लेकर हालहि में Bigg Boss 18 के सेट पर अपनी आगामी फिल्म The Sabarmati Report का प्रमोशन करने आई एकता कपूर ने काफी सारे हिंट दिए हैं। जिससे ये क्लियर हो चुका है कि एकता कपूर नागिन सीजन 7 को लेकर जल्द ही अनॉउंसमेंट कर सकती हैं। और इसके साथ ही Naagin 7 में वो Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट को कास्ट कर सकती हैं। जिसकी वजह से हो सकता है कि नागिन सीजन 7 के लिए और लंबा इंतजार दर्शकों को करना पड़े क्योंकि अभी तो कंटेस्टेंट बिग बॉस 18 का गेम खेल रहे हैं। जब इसका फिनाले होगा तभी वो कोई अन्य शो साइन कर सकते हैं। या फिर वो बीच में ही शो से एविक्ट हो जाए।

नागिन सीजन 7 के यदि प्रोमों (Naagin Season 7 Promo) की बात करें तो नागिन 6 के अंत में ही जारी कर दिया गया था। जिसके बाद से दर्शकों को नागिन सीजन 7 के नए प्रोमों का बेसब्री से इंतजार था। अब जाकर ऐसी खबरें आ रही हैं कि नागिन सीजन 7 का प्रोमों जनवरी 2025 तक रिलीज किया जा सकता है। जिसके साथ ही नागिन सीजन 7 की रिलीज डेट और कास्ट भी कंफर्म हो जाएगी। लेकिन अभी तक एकता कपूर ने नागिन सीजन 7 के बारे में ये तो बताया है कि वो अगला सीजन लेकर आएंगी। लेकिन इसके अलावा उन्होंने किसी प्रकार की अन्य जानकारी नहीं शेयर की है।

नागिन 7 में कौन है (Naagin 7 Cast)-

नागिन सीजन 7 के बारे में कहा जा रहा है कि एकता कपूर इस बार बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के कंटेस्टेंट को कास्ट कर सकती हैं। जिसमें Vivian Dsena, Avinash Mishra, Eisha Singh, Sara Khan का नाम सामने आ रहा है। तो वहीं नागिन में यदि बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट को कास्ट किया जाएगा। तो दर्शकों को इसके लिए अभी और लंबा इंतजार करना पड़ेगा।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story