×

Naam Movie Review: साइकोलॉजिकल थ्रिलर पर आधारित है अजय देवगन की फिल्म नाम जाने कैसी है

Ajay Devgn Naam Movie Twitter Review: अजय देवगन की फिल्म नाम सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है चलिए जानते हैं दर्शकों को कैसी लगी फिल्म

Shikha Tiwari
Published on: 22 Nov 2024 9:58 AM IST
Naam Movie Review: साइकोलॉजिकल थ्रिलर पर आधारित है अजय देवगन की फिल्म नाम जाने कैसी है
X

Naam Movie Review: अजय देवगन और अनीस बज्मी की फिल्म नाम जिसका दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार था। आज जाकर फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की कल स्क्रिनिंग दिल्ली में आयोजित की गई थी। अब जाकर फिल्म रिलीज हुई है बता दे कि इस फिल्म को जो खास चीज बनाती है वो ये है कि ये फिल्म कोई नई फिल्म नहीं है बल्कि ये फिल्म 20 साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इसके साथ ही अनीस बज्मी के साथ अजय देवगन (Ajay Devgn) की ये चौथी फिल्म है। चलिए जानते हैं 20 साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म (Naam Movie Ajay Devgn) नाम को लेकर दर्शकों के क्या राय हैं।

अजय देवगन की फिल्म नाम की कहानी क्या है (Ajay Devgn Movie Naam Story In Hindi)-

अजय देवगन (Ajay Devgn) और अनीस बज्मी की फिल्म नाम (Naam Movie Ajay Devgn) आज फिर से रिलीज हो चुकी है। ये एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। जिसकी कहानी अजय देवगन के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। एक घटना में शेखर यानि अजय देवगन की याददाश्त चली जाती है। फिर डॉक्टर पूरा (Bhumika Chawla) से प्यार और शादी हो जाती है। शादी के करीब तीन साल बाद कुछ ऐसा होता है कि शेखर को अपना पुराना समय याद आने लगता है। उसे कुछ लोग पहचान भी लेते हैं और उसे मारने की कोशिश करते हैं। याददाश्त जाने से पहले अजय को कोी अमर कुमार कहता है तो कोई माइकल क्या है शेखर का पास्ट और क्यों उसे मारना चाहते हैं। इन सभी सवालों का जवाब आपको फिल्म देखने के बाद चल जाएगा।

अजय देवगन की फिल्म नाम ट्वीटर रिव्यू (Ajay Devgn Movie Naam Twitter Review)-

अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म नाम एक्शन से भरपूर है। फिल्म में अजय देवगन ने काफी बेहतरीन एक्टिंग की है तो वहीं अजय देवगन, भूमिका चावला के अलावा समीरा रेड्डी और राजपाल यादव इस फिल्म में हैं। इस फिल्म को 20 साल पहले रिलीज करने की कोशिश की गई थी लेकिन ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी। अब जाकर ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

नाम फिल्म को देखने के बाद दर्शकों ने ट्वीटर पर रिव्यू देना शुरू कर दिया है। अजय देवगन की एक्टिंग की तारीफ की है। दर्शकों के अनुसार ओवरऑल ये एक अच्छी फिल्म है।

नाम मूवी को देखने के बाद दर्शकों को अजय देवगन का 90 दशक का किरदार याद आ गया है।




Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story