×

'नच बलिए' के सीजन 9 में, होगी इस खूबसूरत एक्ट्रेस की BF के साथ एंट्री

suman
Published on: 5 March 2019 11:38 AM
नच बलिए के सीजन 9 में, होगी इस खूबसूरत एक्ट्रेस की BF के साथ एंट्री
X

जयपुर:जब से 'नच बलिए' के सीजन 9 की अनाउंसमेंट हुई है तभी से हर कोई बस यहीं जानना चाहता है कि आखिर इस कौन-कौन सी जोड़ी इस पॉपुलर डांसिंग शो का हिस्सा बनेगी। हालांकि, अभी तक किसी भी जोड़ी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है लेकिन ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि टीवी की नई कोमोलिका यानी हिना खान अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ इस शो का हिस्सा बन सकती हैं। एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो 'नच बलिए 9' के मेकर्स ने हिना खान को शो का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया है।अगर हिना खान ने ये प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया तो वो और रॉकी पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे और हिना खान के फैंस को भी इस कपल की लव स्टोरी को और भी करीब से जानने का मौका मिलेगा। हालांकि, अभी तक हिना या रॉकी ने इस खबर पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है और न ही इस बात से इंकार किया है।

जाह्नवी कपूर का सपना होने वाला है पूरा, सबकुछ ठीक रहा तो करेगी इनके साथ काम

हिना शो का हिस्सा न बन पाए क्योंकि वो फिलहाल अपने बॉलीवुड डेब्यू फिल्म में व्यस्त हैं। जिसकी वजह से वो अपने टीवी शो कसौटी जिंदगी के को भी समय नहीं दे पा रही हैं और शो से कुछ महीनों का ब्रेक ले रही हैं। अब सच्चाई क्या है ये तो आने वाले दिनों में पता चल ही जाएगा। इस डांसिंग रियलिटी शो में जज के तौर पर सलमान खान और कैटरीना कैफ नजर आएंगे। वहीं जेनीफर विंगेट और सुनील ग्रोवर शो को होस्ट करते नजर आने वाले हैं। वैसे रयूमर तो ये भी है कि अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा भी इस शो के जज के पैनल में नजर आ सकते हैं। हालांकि, इस खबर पर अभी तक मेकर्स ने कोई भी ऑफिशियल स्टेंटमेंट नहीं दिया है।

suman

suman

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!