×

OMG! Naga Chaitanya ने कर ली शादी, गाजे बाजे के साथ दुल्हनिया को लेने पहुंचें एक्टर, देखें वीडियो

Naga Chaitanya Sobhita Wedding Video: नागा चैतन्य ने शादी कर ली है, उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे दूल्हे के रूप में सजे धजे बैंड बाजा के साथ अपनी दुल्हनिया को लेने निकले हुए हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 28 Aug 2024 10:42 AM IST (Updated on: 28 Aug 2024 11:09 AM IST)
Naga Chaitanya Sobhita Wedding Video
X

Naga Chaitanya Sobhita Wedding Video (Photo- Social Media)

Naga Chaitanya Sobhita Wedding Video: मनोरंजन जगत की गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जो साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य से जुड़ी हुई है। दरअसल नागा चैतन्य ने गुपचुप शादी कर ली है, जी हां! उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे दूल्हे के रूप में सजे धजे बैंड बाजा के साथ अपनी दुल्हनिया को लेने निकले हुए हैं। नागा चैतन्य का ये वीडियो देख फैंस हैरान रह गए हैं कि कैसे अभिनेता ने बिना बताए गुपचुप तरीके से शादी कर ली।

नागा चैतन्य ने शोभिता संग रचाई शादी

नागा चैतन्य ने 8 अगस्त को अपने प्यार शोभिता धुलिपाला संग सगाई की थी, सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं। वहीं शादी के बारे में जो बात सामने आई थी उसके मुताबिक नाग चैतन्य और शोभिता धुलिपाला अगले साल डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले थे, लेकिन तभी अचानक नागा चैतन्य का एक वीडियो सामने आया, जिसने सभी को हैरान कर दिया, वीडियो में नागा चैतन्य दूल्हे की तरह सज कर अपनी दुल्हनिया को लेने पहुंचें हैं, वहीं बाराती जमकर डांस करते दिख रहें हैं, नागा चैतन्य का ये वीडियो वायरल हो चुका है और यूजर्स का कहना है कि नागा ने चोरी छिपे शोभिता संग शादी रचा ली।

क्या है वायरल वीडियो का सच

नागा चैतन्य का ये वीडियो सामने आते ही हल्ला मचा गई है, यूजर्स को समझ नहीं आ रहा है कि ये वीडियो कबका है, उनके मन में तरह-तरह के सवाल चल रहें हैं, लेकिन अब इस वायरल वीडियो का सच हम आपको बताएं तो दरअसल ये वीडियो नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु के वेडिंग का है, जी हां! ये अनसीन वीडियो नागा और सामंथा की शादी का है, हो अब सामने आया है, नागा चैतन्य और सामंथा की शादी के इस वीडियो को सके यूजर्स को यही लग रहा है कि ये नया वीडियो है, लेकिन हम बता दें कि ये वीडियो पुराना है, जो अब वायरल हो रहा है।

अगले साल डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे नागा और शोभिता

नागा चैतन्य और शोभिता अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर चुके हैं, 8 अगस्त को शादी कर डॉन ने अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है। वहीं अब फैंस को इनकी शादी का इंतजार है। नागा चैतन्य और शोभिता अगले साल उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे, जिसकी जोरदार तैयारियां की जा रहीं हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story