×

शेरलॉक होम्स की तरह मर्डर मिस्ट्री सुलझाएंगे नकुल मेहता

Manali Rastogi
Published on: 15 Sept 2018 11:58 AM IST
शेरलॉक होम्स की तरह मर्डर मिस्ट्री सुलझाएंगे नकुल मेहता
X

मुंबई: टीवी अभिनेता नकुल मेहता का कहना है कि वह टीवी शो में लोकप्रिय काल्पनिक जासूस शेरलॉक होम्स की तरह मर्डर मिस्ट्री सुलझाते नजर आएंगे। नकुल के शो 'इश्कबाज' में उनका किरदार शिवाय, ओबेरॉय मैंसन में हुए कत्ल की गुत्थी सुलझाएंगे।

यह भी पढ़ें: स्टेज पर अपनी आखिरी सांस लेना चाहता है ये स्टार सिंगर, जानें वजह

नकुल ने जारी बयान में कहा,"मैं शेरलॉक होम्स का बड़ा प्रशंसक रहा हूं। जब मुझे पता चला कि मैं 'इश्कबाज' में शेरलॉक की तरह का किरदार निभाऊंगा, मैं बहुत रोमांचित हो गया। मैं शो में इंडियन शेरलॉक होम्स बनकर बहुत खुश हूं।"

--आईएएनएस

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story