×

खुलासा: Twitter पर एक्टिव नहीं थे ओम पुरी, कोई और चला रहा था उनके नाम से अकाउंट

By
Published on: 15 Jan 2017 6:53 AM GMT
खुलासा: Twitter पर एक्टिव नहीं थे ओम पुरी, कोई और चला रहा था उनके नाम से अकाउंट
X

nandita puri

मुंबई: हाल ही में दिवंगत हुए वेटरन एक्टर ओम पुरी के जाने के बाद उनसे जुड़े कुछ ऐसी बातें एक के बाद एक सामने आ रही हैं, जिनके बारे में जानकर आप खुद हैरान हो जाएंगे। खबरों की माने तो दिवंगत ओम पुरी जी सोशल साइट ट्विटर पर एक्टिव नहीं थे। यह बात उनकी वाइफ नंदिता पुरी और बेटे इशान ने कही है। उनका कहना है कि ओमपुरी जी के नाम से कोई और उनका ट्विटर अकाउंट चला रहा था। नंदिता के मुताबिक़ ओम पुरी के फैंस और उन्हें जानने वाले लोग उनका फर्जी प्रोफाइल टैग कर रहे हैं।

आगे की स्लाइड में जानिए और क्या कहना है नंदिता पुरी का कहना

नंदिता पुरी ने कहा कि, 'मैं उनके फैंस को बताना चाहती हूं कि ओम पुरी कभी भी ट्विटर पर नहीं थे। इंटरनेशनल लेवल पर उन्हें जानने वाले कई लोग और फॉरेन मीडिया ने ओम राजेश पुरी नाम के एक प्रोफाइल से मैटर लिया, लेकिन यह पुरी जी का एकाउंट नहीं था।’

वहीं इशान का कहना है कि उनके पिता के कुछ फ्रेंड्स की तरफ से इस फर्जी प्रोफाइल के बारे में उन्हें इनफार्मेशन दी गई थी। 'मेरे पिता कभी ट्विटर पर नहीं थे और न ही मैं हूं। कोई और उनके नाम से चीजें पोस्ट करता रहा। जब मेरे फ्रेंड्स ने मुझसे पूछा कि क्या मेरे पिता ट्विटर पर हैं, तब मुझे इस बारे में पता चला।'

बता दें कि ओम पुरी जी की हार्ट अटैक की वजह से हाल ही में मौत हो गई थी और वह अपनी बेबाकी की वजह से अक्सर चर्चा में रहते थे।

Next Story