TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ब्लाइंड कैरेक्टर से मिला नाम, नसीरुद्दीन का 67वां जन्‍मदिन आज

Newstrack
Published on: 20 July 2016 6:11 PM IST
ब्लाइंड कैरेक्टर से मिला नाम, नसीरुद्दीन का 67वां जन्‍मदिन आज
X

मुंबई: बॉलीवुड में सीरियस फिल्मों और ब्‍लाइंडर कैरेक्‍टर से अपनी पहचान बनाने वाले नसीरुद्दीन शाह का आज जन्‍मदिन है। उनकी आंखों में बचपन से ही एक्टर बनने का सपना था। शायद यही वजह है कि वह अपना घर छोड़कर सपनों की नगरी मुंबई आ गए और आज अपनी एक्टिंग से हर किसी के दिल पर राज कर रहे हैं। जी हां! एक्टर नसीरुद्दीन आज अपना 67वां जन्‍मदिवस मना रहे हैं उनका जन्‍म 20 जुलाई 1949 को उत्‍तर प्रदेश के बाराबंकी में हुआ था।

shah-and-wife

प्रसि‍द्ध अभि‍नेता नसीरुद्दीन का जन्म यूपी के बाराबंकी में हुआ था । यह बात लोगों को तब पता चली जब लगभग चार साल पहले अचानक नसीरुद्दीन शाह खुद अपनी पत्नी के साथ अपने पैदायशी मकान में पहुंचे । उनके मकान में रहने वाले मो. युनुस बताते हैं कि‍ नसीरुद्दीन के आने के बाद से ही इस खंडहरनुमा कोठी को नई पहचान मि‍ली। अब यहां आते ही लोग कहते हैं कि‍‍ यह नसीरुद्दीन शाह का मकान है।

नसीरुद्दीन शाह के बारे में कुछ इंट्रेस्टिंग बातें...

nasiruddin-shah-house

-नसीरुद्दीन शाह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अजमेर और नैनीताल से पूरी की थी।

-ग्रेजुएशन की पढ़ा़ई नसीर ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पूरी की।

-इसके बाद 1971 में उन्‍होंने नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन ले लिया था।

-नसीरुद्दीन शाह को पहली बार जाने-माने डायरेक्टर श्याम बेनेगल ने अपनी फिल्म में काम करने का चांस दिया था।

-किस्मत के साथ देने के कारण 1976 इनके लिए काफी लकी साबित हुआ।

-इन्होंने 'भूमिका' और 'मंथन' जैसी फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों को दीवाना बना दिया ये दोनों फ़िल्में जमकर हिट हुई थीं।

शाह का ‘ब्लाइंड कैरेक्टर’

-नसीरुद्दीन की 1979 में आई फिल्‍म 'स्‍पर्श' के लिए आज भी उन्‍हें याद किया जाता है।

-फिल्‍म में उन्‍होंने एक अंधे व्‍यक्ति का किरदार निभाया था।

-अपने एक्सप्रेशन से अपनी बातों को कहना एक अभिनेता के लिए बड़ी चुनौती होती है।

-इस फिल्‍म में नसीरुद्दीन शाह ने गजब का रोल निभाया और उन्‍हें इस फिल्‍म के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से मिला।

-साल 1994 में फिल्‍म 'मोहरा' में उन्हें निगेटिव किरदार में खूब तारीफे बटोरी थीं।

-'सरफरोश', 'कृष' और 'हिम्‍मत' जैसी कई फिल्‍मों में निगेटिव किरदार निभाया था।

-नसीरुद्दीन शाह ने मात्र 20 साल की उम्र में 36 वर्षीय मनारा सीकरी (परवीन मुराद) से शादी की थी।

-अभिनेत्री सुरेखा सीकरी की बहन मनारा पहले से तलाकशुदा थीं। उनकी पहली शादी से भी बच्‍चे थे।

-मनारा ने नसीरुद्दीन शाह से शादी के एक साल बाद एक बेटी को जन्‍म दिया। जिसका नाम रखा गया हीबा शाह।

-अचानक नसीरुद्दीन शाह और मनारा के रिश्‍तों में खटास आने लगी और जब हीबा एक साल की हुई तो दोनों एकदूसरे से अलग हो गए।

-1970 में ही उनकी मुलाकात अभिनेत्री रत्‍ना पाठक से हुई और वे उनसे प्‍यार कर बैठे।

-दोनों लंबे समय तक लिव-इन में रहे और फिर वर्ष 1982 में दोनों ने शादी कर ली।

-दोनों के दो बच्‍चे इमाद और विवान हैं। नसीरुद्दीन शाह और रत्‍ना फिलहाल मुंबई में दोनों बेटों और बेटी हीबा (पहली पत्‍नी से हुई बेटी) के साथ रह रहे हैं।

-नसीरुद्दीन शाह को 3 बार सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता के फिल्‍मफेयर अवार्ड सेे नवाजा जा चुका है।

-इसके अलावा वो 3 बार राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से भी सम्‍मानित हो चुके हैं।

-फिल्‍मी क्षेत्र में सर्वश्रेष्‍ठ योगदान के लिए भारत सरकार की ओर से वे पद्मश्री और पद्मभूषण से भी सम्‍मानित किये जा चके हैं।

-तीन दशक के लंबे करियर में नसीरुद्दीन शाह ने लगभग 200 फिल्‍मों में काम कर चुके हैं।

-'आक्रोश', 'अ वेडनस डे', 'द डर्टी पिक्‍चर','चाहत', 'स्‍पर्श', 'चाइना गेट', 'जुनून', 'मासूम', 'बाजार' और 'नाजायज' जैसी कई हिट फिल्‍मों में काम कर चुके हैं।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story