×

अभिनेता नसीरूद्दीन शाह के मौसेरे भाई की कार नहर में गिरी, मौके पर मौत

By
Published on: 15 Jun 2017 12:09 PM IST
अभिनेता नसीरूद्दीन शाह के मौसेरे भाई की कार नहर में गिरी, मौके पर मौत
X

मेरठ: अभिनेता नसीरूद्दीन शाह के मौसेरे भाई इकबाल शाह की एक हादसे में मौत हो गई है। वह मुजफ्फरनगर के बुढाना से सरधना के लिए निकले थे। उनकी कार जब गांव बपारसी के पास पहुंची, तो नहर में गिर गई। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

चार लोग घायल

-कस्बे के मौहल्ला कमरा नवाबान निवासी इकबाल पुत्र नासिर अली मशहूर फिल्म अभिनेता नसीरूद्दीन शाह के मौसेरे भाई थे।

-वह बुधवार को चार अन्य रिश्तेदरों के साथ बुढाना से लौट रहे थे।

-बपारसी पुलिया पर उनकी इंडिका कार रेलिंग को तोड़ती हुई सूखी नहर में जा गिरी। हादसे में इकबाल शाह की मौके पर ही मौत हो गई।

-जबकि कार सवार सलमान, सोनू, शहजाद, इरशाद और सोनू नाम पांच लोग घायल हो गए।

-मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

-घटना के बाद कस्बे में मातम पसरा है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।



Next Story