×

जानिए किन एक्‍टर्स से है नसीरुद्दीन शाह को जलन, फिर भी करते हैं तारीफ

shalini
Published on: 24 May 2016 9:27 AM IST
जानिए किन एक्‍टर्स से है नसीरुद्दीन शाह को जलन, फिर भी करते हैं तारीफ
X

मुंबई: बॉलीवुड की दुनिया में कोई भी एक दूसरे का सगा नहीं होता। आगे बढ़ने की चाह में लोग दूसरे से अक्‍सर जलन की भावना रखने लगते हैं। वहीं अपने दमदार अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का कहना है कि उन्हें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मनोज बाजपेयी और इरफान खान जैसे अभिनेताओं से ईष्या होती है। इस जलन को आप सीरियस मत लीजिए क्‍योंकि ये जलन असल में नहीं है। नसीर का मानना है कि ये लोग काफी कुशल कलाकार हैं। 'निशांत', 'आक्रोश', 'मंडी' और 'जाने भी दो यारों' जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय कर चुके और पद्मभूषण से सम्मानित अभिनेता नसीरुद्दीन ने कहा कि हमारे देश में बेहतरीन कलाकारों की कोई कमी नहीं है।

आगामी फिल्‍म के प्रचार पर कही ये बात

-यहां अपनी आगामी फिल्म 'वेटिंग' के प्रचार के लिए नसीरुद्दीन आए थे।

-वहां उन्‍होंने बताया - मुझे नवाजुद्दीन, बाजपेयी, इरफान से जलन होती है।

manoj bajpai मनोज वाजपेई - फाइल फोटो

-वे काफी कुशल कलाकार हैं।

-अरशद वारसी और विजय राज जैसे कलाकार दुनिया में सबसे अच्छे नेताओं की बराबरी पर हैं।

irfan khan इरफ़ान खान- फाइल फोटो

नवाजुद्दीन की स्‍पेशल तारीफ की

-नसीरुद्दीन ने कहा, "जिन्हें मैंने अभी तक देखा है, उनमें से नवाजुद्दीन सबसे शानदार अभिनेताओं में से एक हैं।

-मुझे उनसे जलन है। काश मैं भी उनके जितनी उम्र में इतना अच्छा अभिनेता होता।

nawajuddin siddiqi नवाजुद्दीन सिद्दीकी - फाइल फोटो

-दिग्गज अभिनेता ने कहा कि मनोज और कल्कि कोचलिन में इतनी क्षमता है कि एक दिन वह अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ेंगे।

-नसीरुद्दीन से जब उनकी नजर में एक कमर्शियल फिल्मों के अभिनेताओं के बारे में पूछा गया, तो इस पर भी उन्होंने नवाजुद्दीन का ही नाम लिया।

vijay raj विजय राज- फाइल फोटो

आ रही है नसीरुद्दीन की फिल्म 'वेटिंग'

-उन्होंने कहा कि नवाजुद्दीन ने 'बजरंगी भाईजान' से ही सुर्खियां हासिल कर ली थीं।

-तो फिर वह कमर्शियल अभिनेता क्यों नहीं हो सकते।

arshad warsi अरशद वारसी- फाइल फोटो

-जीवन के दो अलग बैकग्राउंड से आए दो अनजान लोगों की कहानी दर्शाने वाली नसीरुद्दीन की फिल्म 'वेटिंग' 27 मई को रिलीज होगी।



shalini

shalini

Next Story