×

जानिए क्‍यों कहा नसीर ने - सिटियाबाजों के लिए नहीं है फिल्‍म वेटिंग

shalini
Published on: 29 May 2016 1:07 PM IST
जानिए क्‍यों कहा नसीर ने - सिटियाबाजों के लिए नहीं है फिल्‍म वेटिंग
X

मुंबई: नसीरुद्दीन शाह को हमेशा से अपनी गंभीर और सामाजिक सरोकार वाली फिल्मों के लिए जाना जाता है,वहीं उनकी एक और बेहतरीन फिल्म वेटिंग आ चुकी है इस मौके पर एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि उनकी फिल्म ‘वेटिंग' बॉलीवुड अभिनेता सलमान और शाहरुख खान की फिल्मों को देखकर सीटी बजाने वाले दर्शकों के लिए नहीं है

सच्ची स्टोरी पर है यह फिल्म

-अनु मेनन द्वारा निर्देशित फिल्म में 66 साल के अभिनेता के साथ कल्कि कोचलीन मुख्य भूमिका में हैं।

-शाह ने कहा, ‘यह एक सीधी सादी, प्यारी और सच्ची फिल्म है, जिसे दिल से लिखा और बनाया गया है।

-मुझे लगता है कि किसी फिल्म को सफल बनाने का यही एक फॉर्मूला है।

-मेरा मानना है कि फिल्म सब के दिल को छुएगी।

-उन्होंने कहा, ‘सलमान और शाहरुख खान की फिल्मों के लिए सीटी बजाने वाले या उन्हें देखने वाले दर्शकों के लिए ‘वेटिंग' नहीं है।

-लेकिन खुशकिस्मती से ऐसा एक दर्शक वर्ग है, जो इस तरह की फिल्मों का लुत्फ उठाता है या उन्हें पसंद करता है।



shalini

shalini

Next Story