TRENDING TAGS :
Nassar Birthday: सिक्योरिटी गार्ड का काम कर चुके हैं इंडस्ट्री के ये दिग्गज कलाकार, बाहुबली का भी थे हिस्सा
Nassar Birthday Special: इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता नास्सर आज पांच मार्च को अपना जन्मदिन मना रहें हैं। अपने एक से एक दमदार किरदारों से उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है और बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों को इंप्रेस कर दिया है।
Nassar Birthday Special: इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता नास्सर आज पांच मार्च को अपना जन्मदिन मना रहें हैं। अपने एक से एक दमदार किरदारों से उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है और बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों को इंप्रेस कर दिया है।
नास्सर ज्यादातर खलनायक की भूमिका में नजर आते हैं और अपनी परफॉर्मेंस से पर्दे पर आग लगा देते हैं। आज अभिनेता का जन्मदिन है तो आइए आपको उनके बारे में कुछ रोचक बातें बताते हैं।
फिल्मों में आने से पहले ये काम करते थे नास्सर
नास्सर आज भले ही पर्दे पर राज कर रहें हैं लेकिन एक समय था जब वे एक होटल में काम करते थे। फिल्मों में एंट्री तक का सफर नास्सर के लिए बिलकुल भी आसान नहीं था, उन्हें खूब पापड़ बेलने पड़े थे। पहले उन्होंने घर चलाने के लिए वेटर की जॉब की और साथ की कई और छोटी मोटी नौकरियां की, जिसके बाद वे इस मुकाम तक पहुंचे।
इस फिल्म से किया था अपना एक्टिंग डेब्यू
नास्सर के डेब्यू फिल्म के बारे में आपको बताएं तो उन्होंने फिल्म 'कल्याण अगाथिगल' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया और फिर 'वेलाकरण' और 'वन्ना कानवुगल' जैसी फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाकर सभी को अपना दीवाना बना लिया। इन फिल्मों के बाद नास्सर के करियर ने तेजी से उड़ान भरी और फिर उनकी झोली में एक से एक बेहतरीन फिल्में गिरी।
एक्टिंग के साथ ही इन चीजों में भी माहिर हैं नास्सर
नास्सर ने अपने इतने सालों के करियर में कई ऐसे रोल अदा किए हैं जिसकी आज भी तारीफ करने से फैंस पीछे नहीं हटते। वे एक बेहतरीन अभिनेता तो हैं ही साथ ही कई चीजों में वे माहिर हैं। जैसे कि - वे एक डायरेक्टर भी हैं, प्रोड्यूसर भी हैं, गीतकार होने के साथ ही राइटर भी हैं। उनके बारे में एक दिलचस्प बात बताएं तो उन्होंने कमल हासन की फिल्म 'अवधरम' में गाना भी गाया है।
बाहुबली में अपने किरदार के लिए खूब लूटी थी वाहवाही
प्रभास की फिल्म बाहुबली ब्लॉकबस्टर रही। फिल्म के पहले और दूसरे दोनों पार्ट्स ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इस फिल्म में नास्सर ने भी एक दमदार भूमिका निभाई थी, जिसकी लोगों ने खूब प्रसंशा की थी। बिज्जलदेव के किरदार के लिए नास्सर ने खूब तारीफें बटोरीं थीं।