×

Navratri Song Lyrics: नवरात्रि के पावन पर्व पर घर में गाए माता रानी के ये भजन, मन हो जाएगा प्रसन्न

Mata Rani Ke Bhajan Lyrics: नवरात्रि का पवित्र अवसर शुरू होने वाला है, इस अवसर पर भक्तगण माता के ये सुंदर-सुंदर भजन गाए

Shikha Tiwari
Published on: 29 March 2025 8:00 AM IST (Updated on: 29 March 2025 8:00 AM IST)
Mata Rani Ke Bhajan
X

Navratri Song Lyrics (Images Credit- Social Media)

Navratri Song: माता रानी का पावन पर्व यानि चैत्र नवरात्रि की शुरूआत होने वाली है। इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरूआत 30 मार्च 2025 दिन रविवार से होगा। इस दौरान माता रानी अपने भक्तों के घर नौ दिनों तक वास करती हैं। इस पावन पर्व पर भक्तगण माता रानी को प्रसन्न करने के लिए अपने घर में भजन का आयोजन करते हैं और माता रानी के गाने गाते हैं और ढ़ोलक बजाते हैं। आज हम आपके लिए माता रानी के कुछ ऐसे ही भजन लेकर आए हैं। जो आपके मन को भक्तिमय कर देंगे।

माता रानी के भजन नवरात्रि स्पेशल (Navratri Special Song Mata Rani Ke Bhajan Lyrics)-

बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया लिरिक्स ( Bigdi Meri Bana De O Sherawali Maiya Lyrics)-

सदा पापी से पापी को भी तुम,

माँ भव-सिन्धु तारी हो

फंसी मझधार में नैया को भी,

पल में उभारी हो

ना जाने कौन ऐसी भूल,

मुझ से हो गयी मैया

तुमने अपने इस बालक को माँ,

मन से बिसारी हो

बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया

बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया

ऐ शेरोंवाली मैया, देवास वाली मैया


प्यारा सजा है दरबार भवानी लिरिक्स (Pyara Saja Hai Tera Dwar Lyrics)-

प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी

बड़ा न्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी

भगतो की लगी है कतार भवानी

ऊँचे पर्वत भवन निराला, आके शीश नवावे संसार भवानी

तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी

प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी ..

जग मग जग मग जोत जगे है, तेरे चरणों में गंगा की धार भवानी

तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी

प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी ..

लाल चुनरिया लाल लाल चूड़ा, गले लाल फुलोंके सोये हार भवानी

तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी

बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी ..


मन की मुरादे पूरी कर दे लिरिक्स ( Manki Muraden Poori Kar Maa Lyrics)-

मन की मुरादें, पूरी कर माँ,

दर्शन करने को मैं तो आउंगी

तेरा दीदार होगा, मेरा उधार होगा,

हलवे का भोग मैं लगाउंगी

तू है दाती दान देदे, मुझ को अपना जान कर

भर दे मेरी झोली खाली दाग लगे ना तेरी शान पर

सवा रुपया और नारीयल, मैं तेरी भेंट चढ़ाउंगी

छोटी छोटी कन्याओं को भोग लगाऊं भक्ति बाव से

तेरा जगराता कराऊं मैं तो बड़े चाव से

लाल द्वजा लेकर के माता तेरे भवन पे लहराउंगी


मैंया का चोला है रंगला लिरिक्स (Maiya Ka Chola Hai Rangla Lyrics)-

मैया का चोला है रंगला,

शेरोवाली का चोला है रंगला,

मेहरोवाली का चोला है रंगला,

जोतावाली का चोला है रंगला,

अंबे रानी का चोला है रंगला,

माँ वैष्णो का चोला है रंगला,

हो भवन मैया का लाल,

चोला है रंगला रंगला,

रंगला रंगला,

मैया का चोला है रंगला,

अंबे रानी का चोला है रंगला

सुवा चोला अंग बिराजे,

सुवा चोला अंग बिराजे,

सुवा सुवा चोला अंग बिराजे,

लगी किनारी लाल चोला है रंगला,

रंगला रंगला,

मैया का चोला हैं रंगला,

अंबे रानी का चोला है रंगला..


Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story