×

जैसे ही एग्जाम हुए खत्म, नव्या उड़ चली हेलीकॉप्‍टर से इन द गगन

shalini
Published on: 1 Jun 2016 12:23 PM IST
जैसे ही एग्जाम हुए खत्म, नव्या उड़ चली हेलीकॉप्‍टर से इन द गगन
X

मुंबई: आए दिन अपने अफेयर्स और पढ़ाई को लेकर मीडिया में सुर्खियां बटोरने वाली बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्‍चन की नातिन नव्‍या नवेली नंदा ने हाल ही में अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है। कुछ समय पहले ही मीडिया में उनकी कुछ तसवीरें सामने आई थी, जिसमें वे अपने फ्रेंड्स के इंज्‍वॉय करती नजर आई थी अब उन्‍होंने एक वीडियो इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वे हेलीकॉप्‍टर में नजर आ रही हैं।

navya-feet

नव्‍या किसी सीक्रेट डेस्टिनेशन की ओर बढ़ती नजर आ रही हैं। हेलीकॉप्‍टर में वे अपने मूमेंट को खासा इंज्‍वॉय करती दिख रही हैं। हाल ही में नव्‍या ने एक तस्‍वीर शेयर की थी, जिसमें वे अपने दोस्‍तों के साथ डिनर का आनंद लेती नजर आ रही थी।

बता दें कि नव्‍या सोशल साइट पर एक्टिव रहती हैं और लगातार फोटोज शेयर करती रहती हैं। उन्‍होंने इस वीडियो के अलावा एक पूल साइड की तस्‍वीर भी शेयर की है। फिलहाल तो नव्‍या ग्रेजुएशन कंप्‍लीट करने के बाद के पलों को शानदार तरीके से इंज्‍वॉय कर रही है।



shalini

shalini

Next Story