×

पार्टियों में इन पर ही टिकती है कैमरे की नजर,इस स्टार किड्स को नहीं बॉलीवुड में इंटरेस्ट

suman
Published on: 2 July 2018 4:35 PM IST
पार्टियों में इन पर ही टिकती है कैमरे की नजर,इस स्टार किड्स को नहीं बॉलीवुड में इंटरेस्ट
X

मुंबई: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं। शनिवार शाम न्वया अपनी मां श्वेता नंदा के साथ मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की सगाई में पहुंची। इस दौरान न्वया ग्रीन कलर की साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही थी। कार से उतरने के बाद उन्होंने कैमरे के सामने कई पोज भी दिए। उनकी तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं।

नव्या के लुक के आगे टॉप एक्ट्रेस भी फीकी नजर आ रही थीं। सगाई में नव्या ने अपनी मामी ऐश्वर्या के साथ भी तस्वीर खिंचवाई। इस तस्वीर को अभिषेक बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है । तस्वीर शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा, 'My Girls'।

नव्या अक्सर अपने फ्रेंड्स के साथ पार्टी और हॉलिडे एन्जॉय करती देखी जाती हैं। इसके अलावा वह कई बार फंक्शन में मां श्वेता नंदा के साथ नजर आती हैं।उनकी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ भी अच्छी ट्यूनिंग है। नव्या विदेश में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं । करियर की बात करें तो नव्या को बॉलीवुड में इंटरेस्ट नहीं हैं।



suman

suman

Next Story