×

WTHN 2 Trailer Out : What The Hell Navya 2 ट्रेलर हुआ आउट, इस दिन होगा रिलीज

WTHN 2 Trailer Out : 'व्हाट द हेल नव्या' के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज हमारी तीन सबसे पसंदीदा महिलाएं वापस आ गई है

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 29 Jan 2024 4:31 PM GMT
What The Hell Navya 2
X

What The Hell Navya 2 (Photos - Social Media) 

WTHN 2 Trailer Out : अमिताभ बच्चन की नाती नव्या बच्चन बहुत जल्द व्हाट द हेल नव्या सीजन 2 में नजर आने वाली है जो की 2001 फरवरी से रिलीज की जाएगी। जिसका हर एपिसोड युटुब चैनल पर देखने को मिल सकता है। जिसके लिए श्वेता ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया है। जिसके शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि हमारी तीन सबसे पसंदीदा महिलाएं वापस आ गई है वीडियो पर इस बार हमारी बातचीत जीवंत हो गई है और यह अनफिल्टर्ड बातचीत है। इसकी ढेर सारी हंसी, निश्चित रूप से बहुत सारे व्हॉइट द हेल्स लेकर आ रही हैं। इस शो में दर्शकों को तीनों के बीच ढेर सारी अनफिल्टर्ड बातचीत और हल्के-फुल्के मजाक देखने को मिलने वाले हैं।

वीडियो किया शेयर

इसके लिए पोस्ट कार्ड शेयर किया है। बता दें कि यह शो बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग होने वाला है जिसके लिए दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। इसमें वो अपनी नानी और माँ के साथ नज़र आने वाले हैं। इस दौरान बहुत सारी बातों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। इस शो से सभी एक बार फिर साथ दिखने वाली हैं। बता दें कि अमिताभ बच्चन की बेटी बॉलीवुड में नहीं आई और बिजनेस संभाल है।



जया ने नव्या से कही ये बात

इसके आगे जया ने नव्या से कहा, 'तुम लोग बात-बात में बहुत गालियां देती हो'। इसके बाद नव्या ने श्वेता से बात की और कहा, 'मैं आपका सेंस ऑफ ह्यूमर समझ गई हूं'। इसके जवाब में श्वेता कहती हैं नहीं आप मेरा सेंस ऑफ ह्यूमर नहीं समझ सकतीं'। दरअसल, इस शो के पहले सिजन को बाबत ज्यादा पसंद किया गया था, इसलिए इसका दूसरा सीजन भी लाया जा रहा है। इसके बाद एक्ट्रेस जवाब देते वक्त जोर से हंसती हैं और कहती हैं 'ओह्ह'।



Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story