×

रिलीज हुआ फिल्म 'बाबू मोशाय' का पहला पोस्टर, देसी अंदाज में नजर आए नवाजुद्दीन सिद्दीकी

By
Published on: 30 March 2017 12:38 PM IST
रिलीज हुआ फिल्म बाबू मोशाय का पहला पोस्टर, देसी अंदाज में नजर आए नवाजुद्दीन सिद्दीकी
X

मुंबई: बॉलीवुड के चांद नवाब यानी कि एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अपकमिंग फिल्म 'बाबू मोशाय' का पहला पोस्टर रिवील कर दिया गया है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक दम देसी अंदाज में नजर आ रहे हैं। पोस्टर पर नवाज की तस्वीर में उनका चेहरा नहीं दिख रहा है। बैक साइड दिख रही है, जिसमें उन्होंने लुंगी पहनी है। उनके हाथ में एक डिब्बा है और कमर में एक बंदूक खोंसी हुई है।

फिल्म 'बाबू मोशाय' को कुशाल नंदी ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि फिल्म 'बाबू मोशाय' उस टाइम सुर्खियों मे आई थी, जब इसकी लीड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने बीच में इसे छोड़ दिया था। विवादों के चलते इसका काम रुक गया था और अब यह फिल्म इस साल रिलीज होगी। 'बाबू मोशाय में जतिन गोस्वामी, मुरली शर्मा, दिव्य दत्ता और बिदिता बेग जैसे स्टार्स नजर आएंगे।





Next Story