×

TRAILER: टीचर-स्टूडेंट के रोमांस की कहानी है फिल्म 'हरामखोर', रिलीज हुआ ट्रेलर

By
Published on: 28 Dec 2016 2:02 PM IST
TRAILER: टीचर-स्टूडेंट के रोमांस की कहानी है फिल्म हरामखोर, रिलीज हुआ ट्रेलर
X

haramkhor

मुंबई: बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के दम पर पहचान बनाने वाले एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कंट्रोवर्सियल 'हरामखोर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म एक ऐसे टीचर की कहानी है, जिसे अपनी स्टूडेंट से प्यार हो जाता है। टीचर शादीशुदा होता है। इसके बावजूद वह अपनी स्टूडेंट से प्यार कर बैठता है। बता दें कि फिल्म 'हरामखोर' की स्टोरी के चलते सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन ने इसे सर्टिफाई करने से मना कर दिया था।

पर अब इस फिल्म को Certification Appellate Tribunal ने पास कर दिया है। इसके डायरेक्शन से श्लोक शर्मा अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं। खबरों की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग मात्र 16 दिनों में पूरी की गई। खबरों के अनुसार इस फिल्म को कई फेस्टिवल्स में दर्शाया जा चूका है और इसने प्राइज भी जीते हैं। फिल्म 'हरामखोर' ने मामी मुबई फेस्ट में भी प्राइज जीता था। यह फिल्म अगले साल 13 जनवरी को रिलीज होगी।

आगे की स्लाइड में देखिए टीचर स्टूडेंट के रोमान वाली फिल्म 'हरामखोर' का ट्रेलर



Next Story