×

Nayanthara-Dhanush Controversy: नयनतारा ने क्यों लिया धनुष से पंगा, कहा- इतना नीचे गिर जाओगे

Nayanthara-Dhanush Controversy: नयनतारा अभिनेता धनुष पर इस कदर भड़की हुईं हैं कि उन्होंने सरेआम धनुष के खिलाफ ओपन लेटर जारी कर, उनकी क्लास लगाई है।

Shivani Tiwari
Published on: 16 Nov 2024 4:57 PM IST
Nayanthara-Dhanush Controversy
X

Nayanthara-Dhanush Controversy

Nayanthara-Dhanush Controversy: साउथ सुपरस्टार नयनतारा एक बार फिर सुर्खियों में आ चुकीं हैं, और इसकी वजह साउथ सुपरस्टार धनुष संग विवाद है। जी हां! नयनतारा अभिनेता धनुष पर इस कदर भड़की हुईं हैं कि उन्होंने सरेआम धनुष के खिलाफ ओपन लेटर जारी कर, उनकी क्लास लगाई है। नयनतारा और धनुष के बीच हुई इस कंट्रोवर्सी की वजह से दोनों सुर्खियों में आ चुके हैं, आइए बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।

नयनतारा ने धनुष को लिखा ओपन लेटर

साउथ इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार नयनतारा अपनी डॉक्यूमेंट्री को लेकर सुर्खियों में हैं, जो 18 नवंबर को रिलीज होने वाली है। नयनतारा की ये डॉक्यूमेंट्री उनकी लाइफ और करियर पर आधारित है, जिसका नाम "नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल" है, जो Netflix पर रिलीज की जायेगी। लेकिन अब ये डॉक्यूमेंट्री रिलीज से पहले ही मुसीबत में फंस गई है, क्योंकि इस डॉक्यूमेंट्री में नयनतारा ने धनुष की फिल्म नानुम राउडी धान से 3 सेकंड की क्लिपिंग का इस्तेमाल किया है।


धनुष ने अपनी फिल्म का क्लिप का इस्तेमाल करने की वजह से मेकर्ड पर 10 करोड़ का कॉपीराइट का कैसे कर दिया है। वहीं अब धनुष की उस हरकत पर ही नयनतारा ने उन्हें ओपन लेटर लिखा है। नयनतारा ने लेटर में लिखा, "आप अपने पिता और भाई की बदौलत एक कामयाब एक्टर बने हैं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में मेरा कोई गॉडफादर नहीं था, इसलिए मुझे संघर्ष करना पड़ा और आज फिल्म इंडस्ट्री में मैं अपनी बदौलत खड़ी हूं। मेरे फैंस मेरा काम जानते हैं और उन्हें मेरी डॉक्यूमेंट्री का इंतजार है, लेकिन आपके रवैये ने हमारे काम पर बड़ा असर डाला है, जिसका हर्जाना आपको भी भुगतना पडे़गा।

"आपने दो साल तक एनओसी के लिए तरसा कर रखा और मेरी डॉक्यूमेंट्री को भी पास नहीं किया, इसलिए हम इसे फिर से एडिट करेंगे, आपने जिस 3 सेकंड के विजुअल के लिए 10 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है, उसका फैसला अब कोर्ट में होगा और आपके लीगल नोटिस का जवाब कानूनी तरीके से दिया जाएगा। यह आपका अब तक का सबसे निचला स्तर है और यह आपके कैरेक्टर के बारे में बहुत कुछ बताता है।" नयनतारा ने तीन आगे का लेटर जारी किया है, जिसमें उन्होंने धनुष को बहुत कुछ कहा है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story