×

NCB Raid: एनसीबी का शाहरुख के बंगले मन्नत पर छापा, आज सुबह ही आर्यन से मिलने जेल गए थे किंग खान

NCB Raid At Shah Rukh Khan Residence: एनसीबी ने शाहरुख खान के बंगले मन्नत पर छापा मारा है। आज सुबह ही शाहरुख अपने बेटे आर्यन खान से ऑर्थर जेल मिलने पहुंचे थे।

Rajat Verma
Written By Rajat VermaPublished By Shreya
Published on: 21 Oct 2021 1:53 PM IST
NCB Raid: एनसीबी का शाहरुख के बंगले मन्नत पर छापा, आज सुबह ही आर्यन से मिलने जेल गए थे किंग खान
X

शाहरुख खान के घर पर छापा (फोटो- न्यूजट्रैक) 

NCB Raid At Shah Rukh Khan Residence: मुम्बई क्रूज ड्रग केस (Mumbai Cruise Drugs Case) में शाहरुख के बेटे (Shah Rukh Khan Son) आर्यन खान (Aryan Khan) को एनसीबी (NCB) द्वारा गिरफ्तार करने के बाद से यह मामला तूल पकड़ता ही जा रहा है। कल एक बार फिर मामले में कोर्ट में हुई सुनवाई पर अदालत ने आर्यन खान की जमानत (Aryan Khan Ki Jamanat) याचिका को एक बार फिर ठुकरा दिया है। न्यायालय ने आर्यन खान के वकील (Aryan Khan Ke Vakeel) सतीश मनशिन्दे (Satish Maneshinde) की सभी दलीलों को ठुकराते हुए तथा एनसीबी के पक्ष में फैसला सुनाते हुए आर्यन की पुलिस हिरासत (Aryan Khan Police Custody) की समय सीमा बड़ा दी है।

कल जमानत याचिका (Aryan Khan Jamanat Yachika) खारिज किये जाने के बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने बेटे आर्यन से मिलने ऑर्थर जेल (Arthur Road Jail) गए थे। जिसके बाद ही अभी हाल ही में यह सूचना आ रही है कि शाहरुख के बंगले मन्नत (Shah Rukh Khan Bungalow Mannat) पर एनसीबी ने ड्रग्स से जुड़े मामलों के चलते छापा (NCB Raid) मार दिया है।

अनन्या पांडे (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

मन्नत समेत अनन्या पांडे के घर पड़ा छापा

एनसीबी की कई टीमें शाहरुख खान के बांद्रा स्थित आवास 'मन्नत' और अभिनेता अनन्या पांडे (Ananya Panday) का आवास पर भी छापेमारी (NCB Raid At Ananya Panday House) करने के लिए पहुंच गई हैं। गुरुवार को आर्थर रोड जेल में अपने बेटे आर्यन खान से मिलने के कुछ घंटे बाद ही एनसीबी की एक टीम शाहरुख खान के आवास 'मन्नत' पर छानबीन के लिए पहुंची है।

एनसीबी की एक टीम अनन्या पांडे और चंकी पांडे के मुम्बई स्थित खार वेस्ट आवास पर पहुंच गयी है तथा आपको बता दें कि एनसीबी ने अनन्या पांडे को आज दोपहर 2 बजे एनसीबी के दफ्तर पूछताछ (Ananya Panday Puchtach) के लिए तलब किया था।

आर्यन की जमानत याचिका रद्द

बुधवार को मुंबई की एक विशेष अदालत ने आर्यन की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। आर्यन खान और 8 अन्य को 3 अक्टूबर को मुम्बई क्रूज पर ड्रग पार्टी के चलते हिरासत में लिया गया था। सत्र न्यायालय में जमानत याचिका खारिज होने के बाद आर्यन खान ने जमानत के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) का रुख किया है, जिसपर 26 अक्टूबर को सुनवाई। आर्यन खान के वकील सतीश मानेशिंदे (Satish L Maneshinde) ने शुक्रवार को तत्काल सुनवाई की मांग करते हुए न्यायमूर्ति एन डब्ल्यू साम्ब्रे की एकल पीठ के समक्ष याचिका का उल्लेख किया था।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story