×

OMG! कभी ऐसा काम करती थीं नेहा कक्कड़, किया बड़ा खुलासा

Charu Khare
Published on: 7 July 2018 5:03 PM IST
OMG! कभी ऐसा काम करती थीं नेहा कक्कड़, किया बड़ा खुलासा
X

मुंबई : आज ज्यादातर पार्टी सांग्स गाने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ किसी समय 'बाबूजी जरा धीरे चलो' फेम अपनी बहन सोनू कक्कड़ के साथ भक्ति गीत गाया करती थीं। नेहा ने 'इंडियन आइडल' सीजन 2 में एक प्रतियोगी के रूप में संगीत जगत में प्रवेश किया। उन्होंने दोबारा इस शो में वापसी की है, मगर इस बार वह शो के जज में हैं।

Related imageशो के दिल्ली ऑडिशन के दौरान, नेहा उस समय हैरान रह गईं, जब जगदीश चुग का बेटा प्रतियोगी के तौर पर सामने आया, जिनके साथ वह बचपन में जागरणों में गाया करती थीं।

Image result for neha kakkarबयान के मुताबिक, वह और उनकी बहन सोनू उस समय चुग के बैंड के साथ अपने भक्ति गीत गायन को याद कर भावुक हो गईं। 'सनी सनी' की हिटमेकर ने उनदिनों को याद किया, जब मुश्किल समय में चुग परिवार ने उनकी मदद की थी। मिसेज चुग के मंच पर आने से वह भावुक हो उठीं, और शुरुआती समय में संगीत के प्रति समर्पण के लिए उन्होंने उन्हें श्रेय दिया और उनकी प्रशंसा की।

Image result for neha kakkar'इंडियन आइडल 10' का प्रसारण शानिवार को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होगा।

Image result for neha kakkar



Charu Khare

Charu Khare

Next Story