×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Neha Kakkar Rohanpreet Singh Divorce: नेहा कक्कर संग तलाक लेंगे रोहनप्रीत खुद बताई सच्चाई

Rohanpreet Singh On Divorce Rumors With Neha Kakkar: नेहा कक्कर के पति रोहनप्रीत ने तलाक की खबरों की बताई सच्चाई

Shikha Tiwari
Published on: 24 Sept 2024 5:41 PM IST (Updated on: 24 Sept 2024 5:48 PM IST)
Neha Kakkar Rohanpreet Singh Divorce News
X

Neha Kakkar Rohanpreet Singh Divorce News

Neha Kakkar Rohanpreet Singh Divorce News: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कर (Neha Kakkar) जिन्होंने पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत संग (Rohanpreet Singh) विवाह किया है। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपने प्यार भरे मूवमेंट शेयर करते रहते हैं। दोनों ने एक साथ कई सारे गाने भी गाए हैं। जिनको दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। तो वहीं इस समय सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले से ऐसी खबरें वायरल हो रही हैं कि रोहनप्रीत और नेहा कक्कर एक-दूसरे से तलाक ले रहे हैं। जिसपर अब जाकर रोहनप्रीत ने अपना रिएक्शन दिया है।

क्या नेहा कक्कर से रोहनप्रीत लेंगे तलाक ( Rohanpreet Singh Reacts On Divorce Rumors With Wife Neha Kakkar)-


नेहा कक्कर के पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) ने इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'देखो रूमर्स तो रूमर्स ही है ना वो सच थोड़े ना हैं। ये तो बनाई हुई बातें हैं। कल कोई कुछ बोलेगा परसों कोई कुछ बोलेगा.. पर ये चीजें आपके पर्सनल रिश्ते को इफेक्ट नहीं करनी चाहिए। वो आपको एक कान से सुननी चाहिए और दूसरे कान से निकाल देनी चाहिए... या आपको सुननी भी नहीं चाहिए। वो लोगों का काम है, उनको कर लेने दो उनको जिसमें मजा आ रहा है। पर हमारी लाइफ अलग है। बात उसी की होती है, जिसमें कोई बात होती है, बात होने दो और लोगों को हमको याद करने दो। रूमर्स तो चलते रहते हैं। "रोहनप्रीत सिंह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

नेहा कक्कर ने रोहनप्रीत सिंह संग 24 अक्टूबर 2020 में विवाह (neha Kakkar Wedding Date) किया था। इन दोनों के शादी को 4 साल हो गए हैं। नेहा कक्कर अक्सर पति रोहनप्रीत सिंह (Neha Kakkar Husband) की तारीफ करते हुए नजर आती हैं। रोहनप्रीत और नेहा कक्कर की जोड़ी उनके फैंस को काफी पसंद आती हैं। दोनों साथ में काफी क्यूट लगते हैं।

कुछ समय पहले नेहा कक्कर के पति Rohanpreet Singh ने बिग बॉस ओटीटी 3 विनर Sana Makbul के पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्हें काला माल कह दिया था। जिसके बाद ये खबर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी कि नेहा कक्कर के पति ने पत्नी को छोड़कर सना मकबूल को माल कहा





\
Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story