×

31 साल की ये एक्ट्रेस है टीवी का फेमस चेहरा, अगले 10 साल तक नहीं बनना चाहती मां

suman
Published on: 6 Dec 2016 2:01 PM IST
31 साल की ये एक्ट्रेस है टीवी का फेमस चेहरा, अगले 10 साल तक नहीं बनना चाहती मां
X

मुंबई: टीवी सीरियल बालिका वधू में गहना के रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस नेहा मारदा की शादी को कुछ साल हो गए है। पर इस खूबसूरत एक्ट्रेस को अगले 10 साल तक मां बनने का कोई इरादा नहीं है। अपने मां बनने के बारे इस एक्ट्रेस ने एक इंटरटेन्मेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा कि बेबी की ‘चाह’ होने के बजाए हमें ये सोचना चाहिए कि क्या हम इसके लिए मेंटली तौर पर पूरी तरह से सक्षम हैं! इसलिए वे अगले 10 साल तक ऐसा नहीं करना चाहती।

neha

कुछ साल पहले नेहा ने बिजनेसमैन आयुष्मान अग्रवाल से शादी की है। नेहा ने उनके शो डोली अरमानों की के अगले सीजन के बारे में पूछा गया तब उन्होंने बताया कि यदि शो के निर्माता इस बारे में उन से पूछते हैं तो वो इसे वापस के करना पसंद करेंगी। पिछले दिनों नेहा की बिकनी फोटोज की वजह से इंटरनेट पर छाई रहीं।



suman

suman

Next Story