×

नील नितिन मुकेश ने पूरी की 'इंदु सरकार' की शूटिंग, इंस्टाग्राम पर शेयर की यह ख़ुशी

By
Published on: 1 Jun 2017 8:54 AM IST
नील नितिन मुकेश ने पूरी की इंदु सरकार की शूटिंग, इंस्टाग्राम पर शेयर की यह ख़ुशी
X

मुंबई: अभिनेता नील नितिन मुकेश ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार मधुर भंडारकर की फिल्म 'इंदु सरकार' की शूटिंग पूरी कर ली है। उनका कहना है कि 'चढ़ता सूरज धीरे-धीरे' गाने के नए संस्करण का हिस्सा होने पर वह गर्व महसूस कर रहे हैं। नील ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर फिल्म में अपनी संजय गांधी के लुक वाली तस्वीर पोस्ट की। इस गीत के सेट पर वह भंडारकर के साथ नजर आ रहे हैं।

नील ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "और, 'इंदु सरकार' की शूटिंग पूरी..मधुर भंडारकर के साथ शूटिंग का आखिरी दिन शानदार रहा। मूल रूप से उस्ताद अजीज नाजा द्वारा गाए और अब उनके बेटे मुजतबा अजीज नाजा द्वारा गाए और अनु मलिक द्वारा फिर से तैयार किए गीत 'चढ़ता सूरज धीरे-धीरे' का हिस्सा बनना सम्मान की बात है।"

'इंदु सरकार' 1970 के दशक के दौरान भारत में लगे आपातकाल की पृष्ठभूमि पर आधारित है। 28 जुलाई को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में कीर्ति कुल्हरी, तोता रॉय चौधरी और अनुपम खेर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

सौजन्य: आईएएनएस



Next Story