×

OHOO: भतीजे की वजह से एक साथ दिखे, सलमान, लूलिया, मलाइका और अरबाज

suman
Published on: 17 Dec 2016 1:15 PM IST
OHOO: भतीजे की वजह से एक साथ दिखे, सलमान, लूलिया, मलाइका और अरबाज
X

malaika

मुंबई: इन दिनों बॉलीवुड में पार्टियों को दौर चल रहा है हर कोई इसको एंज्वॉय कर रहा है। एक्टर-डायरेक्टर सोहेल खान के बेटे और सलमान खान के भतीजे निर्वाण की बर्थडे पार्टी में फैमिली के सभी मेंबर और बॉलीवुड के सेलेब्स शामिल हुए है। सलमान के आने से उनके भतीजे निर्वाण के बर्थडे पार्टी में चार चांद लगा गया। सलमान के अलावा सलीम खान, सोहेल खान, अर्पिता खान शर्मा, आयुष शर्मा, हेलेन, रणवीर सिंह, अमृता अरोड़ा, लूलिया वंतुर भी शामिल हुईं।

आगे देखे फोटोज पार्टी में आए सेलिब्रेटीज की..

salman-father

आपको बता दें कि तलाक की कानूनी प्रक्रिया निभा रहे अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान भी पार्टी में पहुंचे। गौरतलब है कि अरबाज और मलाइका ने बांद्रा के फैमिली कोर्ट में अपने तलाक की अर्जी दी है इसी मामले की सुनवाई की पेशी में दोनों हाल ही में कोर्ट में नज़र आए थे। पार्टी में मलाइका और यूलिया रेड ड्रेस में खूबसूरत दिख रही थीं।

आगे देखे फोटोज पार्टी में आए सेलिब्रेटीज की..

arpita

आगे देखे फोटोज पार्टी में आए सेलिब्रेटीज की..arpita-khan

आगे देखे फोटोज पार्टी में आए सेलिब्रेटीज की..ranveer

आगे देखे फोटोज पार्टी में आए सेलिब्रेटीज की..salmaan

आगे देखे फोटोज पार्टी में आए सेलिब्रेटीज की..malika-khan

आगे देखे फोटोज पार्टी में आए सेलिब्रेटीज की..amrita

आगे देखे फोटोज पार्टी में आए सेलिब्रेटीज की..arbaz-khan

आगे देखे फोटोज पार्टी में आए सेलिब्रेटीज की.._

आगे देखे फोटोज पार्टी में आए सेलिब्रेटीज की..ulia-salman



suman

suman

Next Story