×

राष्ट्पति भवन में स्पेशल स्क्रीनिंग राजकुमार राव की फिल्म 'शादी में जरुर आना'

suman
Published on: 24 Dec 2017 6:28 AM IST
राष्ट्पति भवन में स्पेशल स्क्रीनिंग राजकुमार राव की फिल्म शादी में जरुर आना
X

मुंबईः राजकुमार राव की फिल्म शादी में जरुर आना 24 दिसंबर की शाम को ऱाष्ट्रपति भवन में दिखाई जाएगी। नेशनल अवार्ड विनर एक्टर राजकुमार राव की शादी में जरुर आना अभी भी छोटे शहरों के सिंगल स्क्रीन थियेटर्स में चल रही है। फिल्म के निर्माता विनोद बच्चन ने कहा कि हमे राष्ट्रपति भवन से ऑफिशियल कॉल और ईमेल आया था, जिसमें कहा गया था कि मंत्रालय ने फिल्म के बारे में अच्छी बाते सुनी हैं इसलिए उनके अधिकारी इसे देखना चाहते हैं। मैं इस रिस्पांस से बहुत उत्साहित हूँ और इसलिए मैंने उनके लिए ऱाष्ट्रपति भवन में इसकी स्क्रीनिंग रखी है। मैं एक दूसरे मंत्रालय के लिए रविवार को इसकी स्क्रीनिंग रखूंगा।

यह पढ़ें...सेंसर बोर्ड ने रानी पद्मावती के वंशजों को भेजा है फिल्म देखने का न्योता

इस फिल्म की कहानी एक छोटे शहर मे सेट है, इसमें एक पुलिस अधिकारी के संघर्ष और उसकी यात्रा को दिखाया गया है, शायद यही कारण है कि सारे मंत्री फिल्म शादी में जरुर आना की कहानी से एक किस्म का जुड़ाव महसूस करते होंगे। पिछले कुछ समय से छोटे शहरों की पृष्ठभूमि पर बन रहीं कहानियां लोगों को पसंद आ रही हैं, और इन फिल्मों को कामर्शियल सक्सेस भी मिल रही है।

suman

suman

Next Story