×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

New Year 2022: कंगना रनौत ने राहु केतु मंदिर में पूजा कर नए वर्ष का स्वागत किया, भगवान से अपने लिए कम एफआईआर की प्रार्थना की

बॉलीवुड में सभी कलाकार अपने - अपने तरीके से नए साल का स्वागत कर रहे हैं। ऐसे में अभिनेत्री कंगना रनौत ने पारंपरिक तरीके से नए साल का स्वागत किया है।

Priya Singh
Written By Priya Singh
Published on: 1 Jan 2022 1:07 PM IST
New Year 2022: कंगना रनौत ने राहु केतु मंदिर में पूजा कर नए वर्ष का स्वागत किया, भगवान से अपने लिए कम एफआईआर की प्रार्थना की
X

फोटो साभार : सोशल मीडिया

Kangana Ranaut : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटो शेयर कर प्रशंसकों को नए साल की शुभकामना दी है। अभिनेत्री द्वारा शेयर किए गए तस्वीर में उन्हें एक मंदिर में पूजा करते देखा जा सकता है। जी हां, अभिनेत्री कंगना रनौत नए साल का स्वागत पार्टी या विदेश में छुट्टियां मना कर नहीं, बल्कि हिंदू रीति - रिवाज से कर रही हैं। अभिनेत्री द्वारा शेयर किए गए फोटो में उन्हें पूजा करते देखा जा सकता है। इस वर्ष पूजा करने के लिए वो राहु केतु मंदिर जा पहुंची हैं। जहां से उन्होंने तीन तस्वीरों के एक सेट को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

कंगना को इस साल प्रेम पत्र का है इंतजार

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया पर फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "दुनिया में केवल एक राहु केतु मंदिर है। यह मंदिर तिरुपति बालाजी के बहुत करीब है। वहां मैंने कुछ अनुष्ठान किए। पांच मौलिक लिंगों में से वायु लिंडा भी यहीं पर स्थित है। यह काफी उल्लेखनीय जगह है।" अभिनेत्री ने आगे कहा कि मैं वहां अपने प्यारे दुश्मनों की रहमत के लिए गई थी। इस साल मुझे कम पुलिस शिकायत और एफआईआर चाहिए। वहीं अधिक प्रेम पत्र की उम्मीद करती हूं मैं। जय राहु केतु जी की।

कंगना ने गऊ माता को हरी - पत्तियां खिलाई

अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) द्वारा शेयर किए गए पहले फोटो में उन्हें राहु - केतु की पूजा करते हुए देखा जा सकता है। अभिनेत्री के सामने कुछ दिया और फूल रखे हुए हैं। वहीं उनके बगल में दो पुजारी भी खड़े हैं। जो उन्हें पूजा करने की विधि बता रहे हैं। अभिनेत्री के दूसरे फोटो में वो वायु लिंडा की पूजा कर रही हैं। जबकि आखिरी फोटो की बात करें,तो इसमें वो गऊ माता को हरे - पत्ते खिला रही हैं। अभिनेत्री के इस फोटो को उनके प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं। सभी फैन उन्हें बॉलीवुड की क्वीन कह रहे हैं। अभिनेत्री कंगना रनौत अध्यात्म और पूजा - पाठ में विश्वास रखती हैं। उन्हें अपनी संस्कृति और सभ्यता से लगाव हैं।

इस साल इन फिल्मों में नजर आएंगी अभिनेत्री कंगना रनौत

अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के वर्कफ्रंट की बात करें,तो वो इस साल एक फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं। फिल्म का नाम 'टीकू वेड्स शेरु' है। इस फिल्म में अवनीत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अहम किरदार की भूमिका में हैं। यह फिल्म एक रोमांटिक - ड्रामा फिल्म है। इसके अलावा अभिनेत्री कंगना रनौत, अलौकिक देसाई द्वारा निर्देशित फिल्म 'सीता' (Sita) में दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म में वो देवी माता सीता की भूमिका में दिखाई देंगी। साथ ही अभिनेत्री रजनीश घई द्वारा निर्देशित फिल्म 'धाकड़' (Dhakad), अनुराग बासु द्वारा निर्देशित फिल्म 'इमली' (Imlie) और सर्वेश मेवारा द्वारा निर्देशित फिल्म 'तेजस' (Tejas) में दिखाई देंगी।



\
Priya Singh

Priya Singh

Next Story