×

New Year 2023 Bollywood Songs: बॉलीवुड पार्टी सांग्स जो बनाएंगे आपके न्यू ईयर को शानदार, तैयार करिये प्लेलिस्ट

New Year 2023 Bollywood Songs Playlist: यहाँ हमने आपके लिए पार्टी सांग्स की एक लिस्ट तैयार की है, जिन्हें आप अपनी न्यू ईयर प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

Shweta Srivastava
Published on: 7 Dec 2022 8:04 AM IST
New Year 2023 Bollywood Song Playlist
X

New Year 2023 Bollywood Song Playlist (Image Credit-Social Media)

New Year 2023 Bollywood Songs Playlist: नया साल आने वाला है, और नए साल में पार्टी सांग्स न हों तो पार्टी फीकी ही नज़र आती है। तो क्या आपकी प्लेलिस्ट तैयार है अगर नहीं तो चलिए इसमें हम आपकी मदद कर देते हैं। यहाँ हमने आपके लिए पार्टी सांग्स की एक लिस्ट तैयार की है, जिन्हें आप अपनी न्यू ईयर प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं और इनकी धुन पर नए साल को सेलिब्रेट कर सकते हैं।

न्यू ईयर 2023 पार्टी सांग की लिस्ट

ठुमकेश्वरी (Thumkeshwari-Bediya)

भेड़िया फिल्म का डांसिंग नंबर ठुमकेश्वरी इस साल आपकी नई ईयर लिस्ट में सबसे ऊपर होना चाहिए।

बिजली सांग (Bijli Song-Govinda Naam Mera)

फिल्म गोविंदा नाम मेरा का कियारा अडवाणी और विक्की कौशल पर फिल्माया गाना बिजली भी इस लिस्ट में अब शामिल हो चुका है।

नाचो नाचो (Nacho-Nacho -RRR)

फिल्म आरआरआर का फंकी ट्रैक नाचो नाचो भी काफी हिट हुआ था। वहीँ ये गाना आपकी प्लेलिस्ट में चार चाँद लगा देगा।

अलक्होलिया (Alcoholia-Vikram Vedha)

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर सांग अलक्होलिया भी इस लिस्ट में शामिल है। जिसे अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर के आप भी इसपर मस्ती के साथ झूम सकते हैं।

आफत सांग (Afat Song- Liger)

फिल्म लिंगर का आफत सांग भी इस लिस्ट में शामिल है। जिसपर थिरक कर आप अपनी न्यू ईयर की पार्टी शानदार बना सकते हैं।

साथ ही इसी फिल्म का कोका 2.0 भी इस लिस्ट में शामिल है।

सामी सामी (Saami Saami-Pushpa)

इस साल की सबसे हिट फिल्मों में शामिल पुष्पा का सामी सामी सांग इस न्यू ईयर सभी को थिरकने पर मजबूर ज़रूर करेगा।

बिजली बिजली (Bijli-Bijli)

हार्डी संधू द्वारा गाया गया और पलक तिवारी के अपीरियंस वाला ये गाना हर जगह काफी पॉपुलर है और नए साल की पार्टी के लिए इसे आपकी प्लेलिस्ट में होना ही चाहिए।

इट्स द टाइम टू डिस्को (It's the Time to Disco-Kal Ho na Ho)

डिस्को में शूट किए गए फिल्म "कल हो ना हो" के इस क्लब ट्रैक को आल टाइम फेवरेट की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है।

टिप टिप (Tip Tip- Suryavanshi)

सूर्यवंशी के "टिप टिप बरसा पानी" के रीमिक्स ने हमें इसके ओरिजनल ट्रैक की तरह ही प्रभावित किया। कैटरीना कैफ को बारिश में थिरकते देख, अक्षय कुमार और उनके बीच ऑन-स्क्रीन कनेक्शन देखकर कोई भी हैरान रह गया। वहीँ ये गाना आपकी प्लेलिस्ट में शामिल होना ही चाहिए।

डांस बसंती (Dance Basnti- Ungli)

इमरान हाशमी और श्रद्धा कपूर का दिलकश और रोमांचकारी गीत "डांस बसंती" भी न्यू ईयर पार्टी की शान होगा।

इसके अलावा भी कई गाने हैं फिलहाल हम आपके लिए इन सांग्स को लेकर आये हैं आपको अगर लगता है कि और भी गाने इस लिस्ट में शामिल हो सकते हैं तो हमे कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताइयेगा कि आपका न्यू ईयर पार्टी का आल टाइम फेवरेट सांग कौन सा है।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story