TRENDING TAGS :
हैकर की वजह से निया को रहना पड़ेगा फैंस से दूर, जानिए क्या कहा-इस हरकत पर एक्ट्रेस ने
मुंबई: निया शर्मा जब से एशिया की टॉप -3 सेक्सी वुमने के खिताब से नवाजी गई है तब से वो आए दिन चर्चा में बनी रहती है। अपने फोटोज और वीडियो को आए दिन शेयर करके सुर्खियां बटोरती है। लेकिन कभी-कभी ये फेम सेलेब्स के लिए परेशानी का सबब भी बन जाता है। ऐसे कई मामले देखे जा चुके हैं कि हैकर्स किसी सेलिब्रिटी के सोशल अकाउंट को हैक कर के ऊलजुलूल पोस्ट कर देते हैं। हाल ही में निया शर्मा भी एक हैकर का शिकार हुईं हैं। उस हैकर ने निया शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है। अकाउंट डिलीट करने से पहले हैकर ने निया को गाली दी और साथ में ये भी कहा कि वो अब निया का अकांउट डिलीट करने वाला है।
आगे..
इसे लेकर निया ने कहा, ''तुम्हारा खेल खत्म हो गया है तो प्लीज इसे वापस कर दो। निया शर्मा का अकाउंट अब डिलीट हो चुका है। निया के साथ उनके फैंस में भी इसको लेकर बहुत मायूसी है। क्योंकि उन्हें अब अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस की फोटोज और वीडियो से दूर होना पड़ेगा। निया इन दिनों एडवेंचरस शो खतरों के खिलाड़ी के साथ टीवी पर वापसी कर रही हैं। इस शो को मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी होस्ट करने वाले हैं।
आगे..
आगे..
आगे..