×

बोल्ड और हॉट LOOK के साथ निया शर्मा की वेब सीरीज है 'TWISTED'

suman
Published on: 24 Feb 2017 10:16 AM IST
बोल्ड और हॉट LOOK के साथ निया शर्मा की वेब सीरीज है TWISTED
X

मुंबई:निया शर्मा एशिया की तीसरी सबसे सेक्सी महिला है। निया ने विक्रम भट्ट की वेब सीरीज ट्विस्टेड(Twisted) की शूटिंग शुरू कर दी है। इस वेब सीरीज में निया के साथ नमित खन्ना लीड रोल में हैं। इस शो को डायरेक्ट अनुपम संतोष कर रहे हैं। इसका पोस्टर ब्लैक शेड का है जिसमें निया और नमित दोनों एक काउच पर हॉट अंदाज में बैठे हैं।

आगे...

बता दें कि ये शो एक औरत के मर्डर बेस्ड हैं। उसका पति और प्रेमिका शक के दायरे में होते हैं। ट्विस्टेड(Twisted) की टीम ने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं।

आगे...



suman

suman

Next Story