×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

वाह! इंगेजमेंट के बाद निक, प्रियंका ने मैमथ माउंटेन में मनाईं छुट्टियां

Manali Rastogi
Published on: 4 Sept 2018 8:51 AM IST
वाह! इंगेजमेंट के बाद निक, प्रियंका ने मैमथ माउंटेन में मनाईं छुट्टियां
X

लॉस एंजेलिस: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड गायक निक जोंस ने 'लेबर डे' सप्ताहांत पर निक की पसंदीदा 'मैमथ माउंटेन' में छुट्टियां मनाईं। अमेरिका में सितंबर के पहले सोमवार को लेबर डे के तौर पर सार्वजनिक अवकाश होता है।

'पीपुल्स डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, निक (25) ने इंस्टाग्राम पर अपनी मंगेतर के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "एक व्यक्ति और पहाड़ियां। प्रियंका चोपड़ा।"

तस्वीर में पॉप स्टार बियर की एक केन पकड़े हुए सामने के नजारे की ओर निहार रहे हैं। उनका बैग एक पेड़ की शाखा पर लटका हुआ दिख रहा है। इस दौरान प्रियंका (36) ने छुट्टियों की अपनी एक तस्वीर शेयर की। घर के अंदर से ली गई तस्वीर के साथ प्रियंका ने कैप्शन लिखा, "मैजिकल।"

जोंस के लिए मैमथ माउंटेन बहुत पुराना स्थल है लेकिन लग रहा है कि जोंस और प्रियंका साथ में शायद यहां पहली बार आए हैं। इससे पहले जोंस ने अपनी दूसरी एलबम 'लास्ट इयर वाज कॉम्प्लीकेटेड' का ज्यादातर भाग यहां स्की रिसोर्ट टाउन में शूट किया था।

--आईएएनएस



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story