×

50वें जन्मदिन की योजना बना रहीं निकोल किडमैन, कुछ यूं है उनका प्लान

By
Published on: 14 Jun 2017 4:29 PM IST
50वें जन्मदिन की योजना बना रहीं निकोल किडमैन, कुछ यूं है उनका प्लान
X

लॉस एंजेलिस: एक्ट्रेस निकोल किडमैन 20 जून को अपना 50वां जन्मदिन अपने पति कीथ अर्बन और बच्चों के साथ मनाने की योजना बना रही हैं। किडमैन ने ईऑनलाइन डॉट कॉम को बताया, "पति, बच्चों और बहनों के साथ।"

निकोल की दो बेटियां हैं - संडे (8) और फेथ (6)। उनकी छोटी बहन अंटोनिया किडमैन भी इस महोत्सव का हिस्सा बनेंगी।

उन्होंने कहा, "मुझे बड़ी पार्टी की आवश्यकता नहीं है। मुझे अपने आसपास परिवार चाहिए। अगर मेरे आसापस मेरा परिवार है तो मैं खुश हूं।"

सौजन्य: आईएएनएस



Next Story