×

मेरी तरक्की में मजबूत नारीवादी मां और समर्थन में पिता का हाथ : निकोल किडमैन

टीवी शो 'बिग लिटिल लाइज' में घरेलू हिंसा की शिकार महिला का किरदार निभाकर पुरस्कार जीत चुकीं अभिनेत्री निकोल किडमैन ने एक खुला पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने घरेलू हिंसा के खिलाफ बात की है। पीपुल डॉट कॉम ने खबर दी है कि निकोल ने यह पत्र पोर्टर पत्रिका के नवीनतन मुद्दे पर लिखा है।

priyankajoshi
Published on: 1 Oct 2017 6:10 PM IST
मेरी तरक्की में मजबूत नारीवादी मां और समर्थन में पिता का हाथ : निकोल  किडमैन
X

लॉस एंजेलिस: टीवी शो 'बिग लिटिल लाइज' में घरेलू हिंसा की शिकार महिला का किरदार निभाकर पुरस्कार जीत चुकीं अभिनेत्री निकोल किडमैन ने एक खुला पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने घरेलू हिंसा के खिलाफ बात की है। पीपुल डॉट कॉम ने खबर दी है कि निकोल ने यह पत्र पोर्टर पत्रिका के नवीनतन मुद्दे पर लिखा है।

निकोल ने लिखा, 'यह मेरे साथ कभी नहीं हुआ कि मैं एक लड़की के रूप में पैदा हुई तो मुझे कोई नुकसान हो। यह विचार मेरे डीएनए का हिस्सा है कि महिलाएं और पुरुष समान हैं। मुझे एक मजबूत नारीवादी मां और पूरा समर्थन देने वाले एक पूर्ण पिता ने आगे बढ़ने का मौका दिया है।'

महिलाओं की कठिनाइयों को समझती हूं

उन्होंने कहा, "मेरी नारीवादी जड़ों और मेरे काम के रूप में मैंने संयुक्त राष्ट्र में महिला सद्भावना राजदूत के रूप में भी नेतृत्व किया है। इस भूमिका के लिए मुझे इसलिए चुना गया था, क्योंकि मैं अच्छी तरह समझती हूं कि दुनियाभर में महिलाएं किन कठिनाइयों का सामना कर रही हैं।"

उन महिलाओं तक पहुंचाई आवाज

पिछले महीने एमी पुरस्कार जीतने वाली निकोल ने कहा, "मैंने उन महिलाओं तक अपनी आवाज पहुंचाने पर ध्यान दिया है, जो हिंसा से बची हैं। उनकी कहानियों को मैंने सुना और उन्होंने मुझे अंदर से झकझोर कर रख दिया और मुझे हमेशा के लिए बदल दिया।"



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story