×

PHOTOS: कनाडा के बर्फीले मौसम में हॉट & बोल्ड लुक में नजर आई निमरत कौर

shalini
Published on: 23 Jun 2016 1:20 PM IST
PHOTOS: कनाडा के बर्फीले मौसम में हॉट & बोल्ड लुक में नजर आई निमरत कौर
X

[nextpage title="next" ]

nimrat kaur निमरत कौर - फाइल फोटो

मुंबई: फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ और ‘द लंचबॉक्स’ में अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली निमरत कौर ने अपने फैंस को शॉक कर दिया। शॉक का ये झटका निमरत ने अपने हॉट और बोल्ड लुक से दिया। निमरत ने इंस्‍टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में निमरत ने स्विम सूट पहना हुआ है। बता दें कि निमरत इससे पहले भी वे बोल्‍ड अवतार में नजर आ चुकी हैं। लेकिन तब उन्‍हें न नोटिस होने का अफ़सोस हो गया था।

आगे की स्लाइड में देखिए निमरत कौर की हॉट फोटोज

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

The storky point of no return.... #craziestdayofmylife

A photo posted by ✨Nimstagram✨ (@nimratofficial) on

नहीं खींची थी किसी ने भी फोटो

खबरों के अनुसार एक्ट्रेस निमरत कौर ने बताया,' इससे पहले भी मैं गोवा में बिकनी पहनकर समुद्र में नहाने उतरी थी। लेकिन अफसोस किसी ने मेरी फोटो नहीं खींची थी। यहां तक कि किसी ने मुझे नोटिस तक नहीं किया था।

आगे की स्लाइड में देखिए निमरत कौर की स्विम सूट में हॉट फोटोज

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

No words to describe this feeling... #craziestdayofmylife A photo posted by ✨Nimstagram✨ (@nimratofficial) on

निमरत ने आगे बताया कि इस बार उन्‍होंने मजाक-मजाक में स्विम सूट पहना और पानी में उतर गई। ख़बरों के अनुसार निमरत को नेचर से बेहद प्‍यार है।

आगे की स्लाइड में देखिए स्विम सूट में निमरत का दिलकश अंदाज

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

बता दें कि निमरत इन दिनों कनाडा में हैं और टीवी सीरीज 'वेवर्ड पाइंस' की शूटिंग कर रही हैं। निमरत शूटिंग के साथ-साथ नेचर का भी लुत्फ उठा रही हैं। जो तस्‍वीरों से साफ झलक रहा है। निमरत ने कनाडा में ही आइस कोल्‍ड वॉटर में स्विमिंग को एन्जॉय किया था।

[/nextpage]



shalini

shalini

Next Story