TRENDING TAGS :
Bhojpuri Film: निरहुआ की पटना से पाकिस्तान 2 पर आया बड़ा अपडेट, पढ़ें
Bhojpuri Film Patna Se Pakistan 2: निरहुआ की आने वाली भोजपुरी फिल्म से जुड़ा अपडेट मिल चुका है, जिसका टाइटल पटना से पाकिस्तान 2 है।
Nirahua Bhojpuri Film: भोजपुरी इंडस्ट्री में एक से एक बेहतरीन फिल्में बनाई जाती हैं, जो दर्शकों के बीच जबरदस्त धमाल मचाती हैं। जी हां! बात करें यदि भोजपुरी अभिनेता निरहुआ की तो वे बैक टू बैक फिल्मों में नजर आते रहते हैं, वहीं अब उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, दरअसल निरहुआ की आने वाली भोजपुरी फिल्म से जुड़ा अपडेट मिल चुका है, जिसका टाइटल पटना से पाकिस्तान 2 है। आइए इस फिल्म के बारे में विस्तार से बताते हैं।
निरहुआ की पटना से पाकिस्तान 2 (Nirahua Ki Aane Wali Bhojpuri Film)
निरहुआ की एक्शन ड्रामा फिल्म पटना से पाकिस्तान 2015 में रिलीज हुई थी और अब 10 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है। जी हां! मेकर्स द्वारा फिल्म का ऑफिशियल ऐलान किया गया, साथ ही यह भी जानकारी दी गई है कि फिल्म की शूटिंग कब से शुरू की जाएगी। वहीं यह खबर सुन भोजपुरी दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं है, वे सब खुशी से झूम उठे हैं, क्योंकि 10 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल बन रहा है।
बता दें कि पटना से पाकिस्तान 2 मूवी का पोस्टर जारी किया गया, इसके साथ मेकर्स ने बताया कि पटना से पाकिस्तान 2 की शूटिंग 10 फरवरी से शुरू होगी। बताते चलें कि पटना से पाकिस्तान 2 में दिनेश लाल यादव ही लीड रोल में हैं, हालांकि उनके साथ हीरोइन कौन होंगी, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन पटना से पाकिस्तान फिल्म में तो निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे नजर आईं थीं, अब देखना होगा कि क्या पार्ट 2 में भी आम्रपाली दुबे ही रहेंगी, या फिर कोई नया चेहरा फिल्म में दिखाई देगा। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा दावा किया गया है कि फिल्म में निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे ही नजर आएंगी। वहीं इस फिल्म का निर्देशन अनंजय रघुराज ने किया है, फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में आएगी, लेकिन अब तक कन्फर्म डेट सामने नहीं आई है।